IPL Auction 2025: पंजाब किंग्‍स के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसा, तो इन फ्रेंचाइजियों के पास नहीं है RTM, जानें नियम से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक की हर एक जानकारी

IPL Auction 2025: पंजाब किंग्‍स के पर्स में सबसे ज्‍यादा पैसा, तो इन फ्रेंचाइजियों के पास नहीं है RTM, जानें नियम से लेकर लाइव स्‍ट्रीमिंग तक की हर एक जानकारी
आईपीएल ऑक्‍शन में 574 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी

Story Highlights:

24 और 25 नवंबर को आईपीएल का ऑक्‍शन

574 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

आईपीएल 2025 की नीलामी रविवार से सऊदी अरब के जेद्दा में दो दिनों तक चलेगी. दो दिन के इस ऑक्‍शन के लिए 1500 से ज़्यादा खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्‍टर कराया था, मगर 574 खिलाड़ियों को शार्टलिस्‍ट किया गया. शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों में से 367 भारतीय और 210 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें एसोसिएट देशों के 4 खिलाड़ी शामिल है. नीलामी में 320 भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी और 12 अनकैप्ड विदेशी खिलाड़ी शामिल होंगे. 10 टीमों में अधिकतम 204 स्‍लॉट भरे जाने बाकी हैं. विदेशी खिलाड़ियों के लिए 70 स्‍लॉट हैं.   

सभी टीमों का पर्स

31 अक्टूबर की डेडलाइन तक 10 फ्रेंचाइज ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया गया. पंजाब किंग्स की फ्रेंचाइज सबसे बड़ी राशि के साथ नीलामी में उतरेगी, जबकि राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे कम बजट है. 

टीम रिटेन खिलाड़ी आईपीएल रिटेंशन डेडलाइन में पर्स का इस्‍तेमाल (करोड़ रुपये) ऑक्‍शन के लिए पर्स में बचा पैसा (करोड़ रुपये) आरटीएम उपलब्‍ध
चेन्‍नई सुपर किंग्‍स 5 65  55 1
दिल्‍ली कैपिटल्‍स 4 47 73 2
गुजरात टाइटंस 5 51.50 69 1
कोलकाता नाइट राइडर्स 6 69 51 0
लखनऊ सुपर जायंट्स 5 51 69 1
मुंबई इंडियंस 5 75 45 1
पंंजाब किंग्‍स 2 9.5 110.5 4
राजस्‍थान रॉयल्‍स 6 79 41 0
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 3 37 83 3
सनराइजर्स हैदराबाद 5 75 45 1


आईपीएल ऑक्‍शन 2025 की लाइव स्‍ट्रीमिंग 

आईपीएल ऑक्‍शन 2025 का आयोजन कब होगा? 
आईपीएल ऑक्‍शन का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होगा. 

आईपीएल ऑक्‍शन 2025 का आयोजन कहां होगा? 
आईपीएल 2025 के ऑक्‍शन का आयोजन सउदी अरब के जेद्दा में होगा. 

आईपीएल ऑक्‍शन कितने बजे शुरू होगा? 
आईपीएल 2025 के लिए रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर साढ़े तीन बजे से खिलाड़ियों की बोली शुरू होगी. 

 

ये भी पढ़ें: 

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के लिए हुए रवाना, बॉर्डर- गावस्कर ट्रॉफी के लिए मुंबई से भरी उड़ान, पत्नी के साथ विदाई का VIDEO वायरल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई मीडिया इस वजह से करता है कोहली और भारतीय खिलाड़ियों का गुणगान, टीम इंडिया के दौरे का यह सच कर देगा हैरान!'

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली ने जायसवाल और केएल राहुल को किया सैल्यूट, बल्ले पर हाथ रख...वायरल VIDEO