Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली ने जायसवाल और केएल राहुल को किया सैल्यूट, बल्ले पर हाथ रख...वायरल VIDEO

Border- Gavaskar Trophy: विराट कोहली ने जायसवाल और केएल राहुल को किया सैल्यूट, बल्ले पर हाथ रख...वायरल VIDEO
केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को सैल्यूट करते विराट कोहली

Story Highlights:

Border- Gavaskar Trophy: भारत ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है

Virat Kohli: विराट ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल और राहुल के लिए ताली बजाई

Kl Rahul- Jaiswal: केएल राहुल और जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 172 रन की साझेदारी की

Virat kohli Salutes KL Rahul- Jaiswal: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे दिन भारतीय बल्लेबाजों ने वो कमाल दिखाया जिससे कंगारू फिलहाल बैकफुट पर हैं. इसका श्रेय केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल को जाता है. दोनों ने दूसरे दिन खतरनाक बल्लेबाजी की और नाबाद होकर वापस लौटे. इस दौरान जब दोनों वापस लौट रहे थे तब विराट कोहली भी मैदान पर थे और अपनी बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे. ऐसे में विराट ने दोनों को सैल्यूट किया.  विराट कोहली को की भले ही बल्लेबाजी नहीं आई लेकिन उन्होंने अपनी टीम के ओपनर्स का हौंसला जरूर बढ़ाया. विराट ने यहां बल्ले पर हाथ रख ताली भी बजाई.

दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने 172 रन ठोक दिए हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने एक भी विकेट नहीं गंवाया है.  इस तरह भारत ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है. ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में सिर्फ 104 रन पर ढेर हो गई. भारत की तरफ से टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और 30 रन देकर कुल 5 विकेट लिए. 

जायसवाल और राहुल के बीच 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल फिलहाल क्रीज पर हैं और दोनों 90 और 62 रन बनाकर खेल रहे हैं. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. जायसवाल 193 गेंद खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए. वहीं केएलप राहुल ने 153 गेंद खेल लिए हैं और 4 चौके ठोक दिए हैं. टीम इंडिया ने 218 रन की लीड हासिल कर ली है.

जायसवाल- राहुल ने रचा इतिहास

यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने इतिहास बना दिया और रिकॉर्ड 172 रन की साझेदारी की. ये पहली बार है जो दो भारतीय बल्लेबाजों ने पर्थ के मैदान पर 100 रन से ज्यादा की साझेदारी की है. इससे पहले ये पर्थ के मैदान पर सर्वोच्च ओपनिंग साझेदारी 82 रन की थी जो नवजोत सिंह सिद्धू और श्रीकांत के नाम थी. 

'राहुल को ओपनिंग करने दो और रोहित शर्मा को मिडिल ऑर्डर में भेजो,' पूर्व भारतीय पेसर ने दिए सुझाव, कहा- कॉमन सेंस..

IND vs AUS: नीतीश रेड्डी ने बताया अपना सर्वोच्च स्कोर तो ऑस्ट्रेलियाई कमेंटेटर के उड़े होश, कहा- यह तो बहुत रन होते हैं, देखिए Video

IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल का बवाल, तोड़ा ब्रेंडन मैक्कलम का वर्ल्ड रिकॉर्ड, इस साल ऐसा करने वाले बने दुनिया के पहले बल्लेबाज