Rishabh Pant, IPL Auction 2025 : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के मेगा ऑक्शन की समाप्ति के बाद तमाम खिलाड़ी अपने फ्रेंचाइज टीम से अलग हो चुके हैं. इस कड़ी में दिल्ली कैपिटल्स के लिए पिछले 9 साल से खेलने वाले ऋषभ पंत का नाम भी शामिल है. ऋषभ पंत को आईपीएल नीलामी में शामिल करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम उनके पीछे पड़ गई. जिससे लखनऊ की टीम ने पंत को 27 करोड़ की मोटी रकम से शामिल कर लिया. पंत के लिए दिल्ली ने आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया लेकिन उनकी रकम बहुत अधिक होने से दिल्ली की टीम नहीं खरीद सकी. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल का दर्द बाहर आया और उन्होंने पंत के लिए इमोशनल पोस्ट लिखा.
ऋषभ पंत पर दिल्ली ने लगाई थी 20.75 करोड़ की बोली
दरअसल, ऋषभ पंत का नाम नीलामी में आया तो लखनऊ सुपर जायंट्स ने शुरू से बोली लगाना शुरू किया. लखनऊ और हैदराबाद के बीच बिडिंग वार से पंत की बोली बढ़ती चली गई. ऐसे में 20.75 करोड़ की बोली जब पंत पर लगी तो दिल्ली कैपिटल्स ने उनको शामिल करने के लिए आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल किया. इसके बाद लखनऊ की टीम में 27 करोड़ की बड़ी बोली लगा दी, जिससे दिल्ली की टीम उनको हासिल नहीं कर सकी.जबकि पंत 27 करोड़ की रकम के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
ऋषभ पंत के लिए पार्थ जिंदल ने क्या कहा ?
ऐसे में पंत को टीम में हासिल नहीं कर पाने पर कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने एक्स हैंडल पर उनके लिए पोस्ट में लिखा,
ऋषभ पंत तुम मेरे छोटे भाई हो और हमेशा रहोगे. मैं तुमको दिल से चाहता हूं और हमेशा कोशिश रहती है कि तुम खुश रहो. मैंने हमेशा तुम्हे अपनी फैमिली की तरह माना है. मुझे काफी दुःख हो रहा है और मैं भावुक भी हूं. तुम हमेशा दिल्ली में रहोगे और मुझे उम्मीद है कि एक दिन हम फिर से मिलेंगे. याद रखना हम हमेशा तुमसे प्यार करेंगे और अच्छा खेलो चैंपियन, दुनिया तुम्हारे कदमों में हैं. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से उम्हे ढेर सारी शुभकामनाएं!
दिल्ली कैपिटल्स के लिए 111 मैच खेले ऋषभ पंत
वहीं ऋषभ पंत ने भी दिल्ली से अलग होने के बाद उनके लिए इन्स्टाग्राम पर एक शानदार वीडियो पोस्ट किया. जबकि लंबा-चौड़ा पोस्ट भी लिखा. पंत अभी तक अपने आईपीएल करियर में 111 मैच दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल चुके हैं और उनके नाम 3284 रन दर्ज हैं. जबकि 128 रनों की उनकी बेस्ट पारी रही है.
ये भी पढ़ें