Virat Kohli : IPL 2025 सीजन में विराट कोहली क्या बनेंगे RCB के कप्तान? नीलामी के बाद टीम डायरेक्टर ने बेबाक जवाब देते हुए कहा - वो हमारी टीम के...

Virat Kohli : IPL 2025 सीजन में विराट कोहली क्या बनेंगे RCB के कप्तान? नीलामी के बाद टीम डायरेक्टर ने बेबाक जवाब देते हुए कहा - वो हमारी टीम के...
आईपीएल के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

Virat Kohli RCB Captain : विराट कोहली बन सकते हैं RCB के कप्तान

Virat Kohli RCB Captain : विराट कोहली की कप्तानी पर आई बड़ी अपडेट

Virat Kohli RCB Captain : आरसीबी ने केएल राहुल को नहीं किया शामिल

Virat Kohli RCB Captain : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली का बल्ला ऑस्ट्रेलिया जाते ही जमकर गरजा. कोहली ने पर्थ के मैदान में शानदार शतक जमाया. जबकि दूसरी तरफ उनकी फ्रेंचाइजी रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) आईपीएल ऑक्शन 2025 की टेबल पर जमकर बोली लगा रही थी. आरसीबी ने अपनी टीम में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया जबकि उनके तीन स्लॉट खाली रह गए. ऐसे में अब सबसे बड़ा सवाल आरसीबी फैंस के मन में उठ रहा है कि उनकी टीम का अगले आईपीएल सीजन 2025 के लिए कप्तान कौन होगा. जिसका जवाब आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबात ने दिया. 


क्या विराट कोहली बनेंगे RCB के कप्तान ?


आईपीएल 2025 ऑक्शन में आरसीबी ने फिल साल्ट, जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसाया. जिससे उन्होंने अपनी मजबूत टीम तैयार कर ली है. लेकिन आरसीबी ने आईपीएल नीलामी के दौरान केएल राहुल को शामिल नहीं किया. जिनको लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे कि राहुल अब आरसीबी में शामिल होकर उनके कप्तान बन सकते हैं. लेकिन नीलामी के दौरान आरसीबी राहुल को शामिल करने के लिए ज्यादा इंट्रेस्टेड नजर नहीं आई. 


अब आरसीबी की कप्तानी आईपीएल के अगले 2025 सीजन में कौन करेगा. इसको लेकर जब डायरेक्टर मो बोबात से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 

विराट कोहली हमारी टीम का एक अहम हिस्सा है. वो हमारी टीम के सीनियर मेंबर हैं. अभी तक कप्तानी के बारे में कोई फैसला नहीं किया है. हम इस बारे में बाद में देखेंगे कि किसे बनाया जा सकता है. उन्होंने हमें नीलामी के बाद कुछ महत्वपूर्ण मैसेज भी भेजे.

कोहली ही बन सकते हैं कप्तान 


आरसीबी की बात करें तो उन्होंने विराट कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल को रिटेन किया था. जबकि नीलामी में कोई भी ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा जिसे कप्तान बनाया जा सके. इससे ये संकेत मिलता है कि विराट कोहली अगले सीजन फिर से आरसीबी के लिए कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. 

आरसीबी का Squad (RCB Full Squad) :- विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन (8.75 करोड़ रुपये), फिल साल्ट (11.50 करोड़ रुपये), जितेश शर्मा (11 करोड़ रुपये), जोश हेज़लवुड (12.50 करोड़ रुपये), रसिख डार (6 करोड़), सुयश शर्मा (2.60 करोड़ रुपये), क्रुणाल पंड्या (5.75 करोड़ रुपये), भुवनेश्वर कुमार (10.75 करोड़ रु.), स्वप्निल सिंह (50 लाख), टिम डेविड (3 करोड़), रोमारियो शेफर्ड (1.50 करोड़), नुवान तुषारा (1.60 करोड़), मनोज भांडागे (30 लाख), जैकब बेथेल (2.60 करोड़ रुपये), देवदत्त पडिक्कल (2 करोड़ रुपये), स्वास्तिक चिकारा (30 लाख), लुंगी एनगिडी (1 करोड़ रुपये), अभिनंदन सिंह (30 लाख रुपये), मोहित राठी (30 लाख रुपये).

IPL Auction 2025 से पहले जानिए सभी 10 टीमों ने किन-किन खिलाड़ियों को किया रिटेन, यहां देखें पूरी लिस्ट