IPL 2025 Auction में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा, 12 घंटे बाद इंग्लैंड ने दिया टेस्ट डेब्यू का मौका

IPL 2025 Auction में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2.20 करोड़ रुपये में खरीदा, 12 घंटे बाद इंग्लैंड ने दिया टेस्ट डेब्यू का मौका
जैकब बेथेल

Story Highlights:

जैकब बेथेल पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं.

जैकब बेथेल का जन्म बारबडोस में हुआ है.

जैकब बेथेल बाएं हाथ के बल्लेबाज और फिरकी बॉलर हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में इंग्लैंड के युवा सितारे जैकब बेथेल पर दांव खेला. इस ऑलराउंडर को 2.20 करोड़ रुपये खर्च कर लिया गया. बेथेल पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. आईपीएल ऑक्शन में भाव मिलने के 12 घंटे बाद इस खिलाड़ी को टेस्ट डेब्यू का मौका मिला. इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में बेथेल को जगह दी. वे क्राइस्टचर्च से टेस्ट करियर शुरू करेंगे. उन्हें विकेटकीपर बल्लेबाज जॉर्डन कॉक्स के चोटिल होने के चलते मौका मिला है. ऐसे में ऑली पोप को कीपिंग संभालनी होगी और वे छठे नंबर पर खेलेंगे. वहीं बेथेल तीसरे नंबर पर बैटिंग करेंगे.

बेथेल का टेस्ट टीम में चयन चौंकाने वाला है. 21 साल के इस खिलाड़ी का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में साधारण रिकॉर्ड है. उन्होंने 30 पारियों में 25.44 की औसत से रन बनाए हैं. केवल पांच अर्धशतक उनके नाम हैं. वे 1978 में माइक गैटिंग के बाद पहले इंग्लिश बल्लेबाज होंगे जो बिना किसी फर्स्ट क्लास शतक के टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं. बेथेल 24 नवंबर को ही न्यूजीलैंड पहुंचे हैं. इस वजह से न्यूजीलैंड प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ वॉर्म अप मैच नहीं खेल सके.

बेथेल का कैसा है करियर

 

बेथेल का जन्म बारबडोस में हुआ है. आईपीएल 2025 में उन्हें लेने के लिए बेंगलुरु को सनराइजर्स हैदराबाद से जूझना पड़ा. बोली 1.25 करोड़ रुपये से शुरू हुई थी जो 2.20 करोड़ रुपये पर जाकर थमी. बेथेल बाएं हाथ के बल्लेबाज और फिरकी बॉलर हैं. उन्होंने सितंबर 2024 में ही इंटरनेशनल करियर शुरू किया था. वे अभी तक आठ वनडे में 27.83 की औसत से 167 और सात टी20 इंटरनेशनल में 57.66 की औसत व 167.96 की स्ट्राइक रेट से 173 रन बना चुके हैं. 

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन

 

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, ऑली पोप (विकेटकीपर), बेन स्टोक्स (कप्तान), क्रिस वॉक्स, गस एटकिंसन, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.