Vaibhav Suryavanshi IPL: पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट खिलाया, उम्र पर हुआ बवाल, वैभव सूर्यवंशी ने ट्रायल्स में 8 छक्के-चौके उड़ाए तो राजस्थान रॉयल्स ने की पैसों की बारिश

Vaibhav Suryavanshi IPL: पिता ने जमीन बेचकर क्रिकेट खिलाया, उम्र पर हुआ बवाल, वैभव सूर्यवंशी ने ट्रायल्स में 8 छक्के-चौके उड़ाए तो राजस्थान रॉयल्स ने की पैसों की बारिश
वैभव सूर्यवंशी

Highlights:

वैभव सूर्यवंशी बिहार से आते हैं और 13 साल की उम्र में रणजी ट्रॉफी डेब्यू कर चुके हैं.

वैभव सूर्यवंशी हाल ही में इंडिया अंडर 19 के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे.

वैभव सूर्यवंशी भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप में खेलते दिखेंगे.

वैभव सूर्यवंशी 13 साल और आठ महीने की उम्र में आईपीएल का हिस्सा बनने वाले सबसे कम युवा खिलाड़ी बन गए. उन्हें आईपीएल 2025 ऑक्शन मे 1.10 करोड़ रुपये में राजस्थान रॉयल्स ने लिया. वैभव सूर्यवंशी बिहार से आते हैं और उनकी बेस प्राइस 30 लाख रुपये थे. उनके पिता संजीव सूर्यवंशी ने तीन साल पहले क्रिकेट में वैभव के अरमानों को पूरा करने के लिए जमीन बेची थी. तब उन्हें अंदाजा नहीं था कि जल्द ही उनका बेटा इतिहास रच देगा. वैभव बिहार के समस्तीपुर जिले के मोतीपुर गांव के रहने वाले हैं. वह रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं और अभी भारतीय अंडर 19 टीम के साथ अंडर 19 एशिया कप के लिए यूएई में हैं. 

उनके पिता ने आईपीएल ऑक्शन के बाद समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, 'वह अब सिर्फ हमारा बिटुआ नहीं पूरा बिहार का बिटुआ है. मेरे बेटे ने कड़ी मेहनत की है. आठ साल की उम्र में उसने अंडर 16 के जिला स्तरीय ट्रायल में कमाल किया था. मैं उसे कोचिंग के लिए समस्तीपुर लेकर जाता था. आपको क्या बताए हमने तो अपना जमीन तक बेच दिया. अभी भी हालत पूरा सुधरा नहीं.' वैभव को लेने के लिए राजस्थान के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स भी इच्छुक थी. सबसे पहले उसने ही बोली लगाई थी. लेकिन बाजी राजस्थान ने मारी.

वैभव सूर्यवंशी ने राजस्थान रॉयल्स ट्रायल में किया कमाल

 

संजीव ने बताया कि राजस्थान ने वैभव को आईपीएल ट्रायल के लिए नागपुर बुलाया था. उन्होंने कहा, 'विक्रम राठौड़ सर ने उसे मैच सिचुएशन दी थी जिसमें एक ओवर में 17 रन बनाने थे. बिटुआ ने तीन छक्का मारा. ट्रायल्स में आठ छक्का और चार चौआ मारा. उसे बस क्रिकेट खेलना है और कुछ नहीं. कुछ साल पहले तक उसे केवल डोरेमोन से प्यार था लेकिन अब नहीं है.'

वैभव की उम्र को लेकर भी विवाद होता है. कई लोगों का कहना है कि वह 15 साल का है. इस पर संजीव ने पीटीआई से कहा, 'जब वह साढ़े आठ साल का था तब पहली बार बीसीसीआई बोन टेस्ट में शामिल हुआ. वह इंडिया अंडर 19 के लिए खेल चुका है. हमें किसी बात का डर नहीं है. वह फिर से उम्र से जुड़ा टेस्ट दे सकता है.'

वैभव सूर्यवंशी का कैसा रहा करियर

 

वैभव ने हाल ही में चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर 19 टीम के खिलाफ भारत अंडर 19 टीम के लिए युवा टेस्ट में शतक जमाया था. वह यह श्रेय हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बने. सूर्यवंशी ने उस मैच में 62 गेंद में 104 रन बनाए थे. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को बिहार के लिए टी20 क्रिकेट में डेब्यू कर छह गेंद में 13 रन बनाए थे. जूनियर सर्किट पर चर्चा में रहे वैभव ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कोई बड़ी पारी नहीं खेली है. उन्होंने पांच मैचों में 10 की औसत से रन बनाए हैं.