Vaibhav Suryavanshi Crorepati: 13 साल के वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने इतिहास रच दिया है. बिहार का ये युवा क्रिकेटर करोड़पति बन चुका है. वहीं वैभव अब आईपीएल नीलामी में बिकने वाले इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बने हैं. वैभव की उम्र 13 साल और 243 दिन है. ऐसे में उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है. सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल डेब्यू करेंगे. 17 सालों के इतिहास में अब तक कोई भी इतना युवा खिलाड़ी आईपीएल नीलामी में नहीं बिका था.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका था शतक
युवा बैटर ने उस दौरान सुर्खियां बटोरी थीं जब वो इंटरनेशनल शतक ठोकने वाले सबसे युवा बैटर बने थे. उन्होंने ये कमाल चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया की अंडर 19 टीम के खिलाफ यूथ टेस्ट में भारत की अंडर 19 टीम के लिए खेलते हुए किया था. वैभव ने 62 गेंदों पर 104 रन ठोके थे. इस बल्लेबाज ने सिर्फ 58 गेंद पर शतक ठोका था. ऐसे में ये भारतीय बल्लेबाज के जरिए यूथ टेस्ट में सबसे तेज शतक था.
सूर्यवंशी उस वक्त सुर्खियों में आए जब उन्होंने बिहार के लिए सिर्फ 12 साल की उम्र में रणजी में अपना डेब्यू किया था. ऐसे में वो फर्स्ट क्लास टूर्नामेंट खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे.
बता दें कि वैभव सूर्यवंशी के पिता भी क्रिकेटर थे लेकिन मुंबई में रहते हुए उनके सपनों को पंख नहीं लगे. ऐसे में वैभव अब उस सपने को पूरा कर रहे हैं जो उनके पिता का था. वैभव के पिता बाउंसर, नाइट क्लब में काम करते थे और छोटे बच्चों को क्रिकेट खेलता हुआ देखा करते हैं. ऐसे में संजीव का एक ही सपना था कि उनके बच्चा क्रिकेटर बने.
9 साल में जॉइन की थी क्रिकेट एकेडमी
बता दें कि वैभव के पिता ने 9 साल की उम्र में उन्हें पास के शहर समस्तीपुर में एक क्रिकेट एकेडमी में दाखिला दिलाया. उनके आस-पास के लोगों को यह समझने में ज्यादा समय नहीं लगा कि वैभव क्रिकेट प्रतिभा के मामले में अपनी उम्र से काफी आगे है.
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में वैभव ने कहा, "वहां ढाई साल अभ्यास करने के बाद मैंने विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए अंडर-16 ट्रायल दिया." "मैं अपनी उम्र के कारण स्टैंडबाय पर था. भगवान की कृपा से मैंने मनीष ओझा सर के अंडर में कोचिंग शुरू की, जो एक पूर्व रणजी खिलाड़ी हैं. उन्होंने मुझे बहुत कुछ सिखाया है और आज मैं जो कुछ भी हूं, वह उन्हीं की वजह से हूं."
ये भी पढ़ें: