IPL2025: ऋषभ पंत ने इस वजह से छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, ऑक्शन में बन जाएंगे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी!

IPL2025: ऋषभ पंत ने इस वजह से छोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का साथ, ऑक्शन में बन जाएंगे आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी!
Former Delhi Capitals captain Rishabh Pant

Highlights:

ऋषभ पंत 2016 से दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

ऋषभ पंत ने 2021 में दिल्ली की कप्तानी संभाली थी.

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स से अलग हो गए. वे 2016 से इस फ्रेंचाइज का हिस्सा थे और 2021 से तो कप्तानी संभाल रहे थे. लेकिन आईपीएल 2025 से पहले दोनों की राहें अलग हो गईं. दिल्ली ने जिन चार खिलाड़ियों को रिटेन किया उनमें पंत का नाम नहीं था. अब यह विकेटकीपर बल्लेबाज ऑक्शन का हिस्सा बनेगा. माना जा रहा है कि वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन सकते हैं. अभी यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क के नाम है जिन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइ़डर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में लिया था. ऋषभ पंत के लिए कहा जा रहा है कि वे 30 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकते हैं. 

आईपीएल से जुड़े एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि पंत को 25 से 30 करोड़ रुपये मिल सकते हैं. समाचार एजेंसी पीटीआई ने एक फ्रेंचाइज के आला अधिकारी के हवाले से लिखा है,  'ऋषभ के लिए असली बोली 20 करोड़ रुपये से शुरू होगी. तीन टीमें हैं जो उसके लिए मोटा पैसा खर्च कर सकती हैं. एक पंजाब किंग्स है जिसके पास 110.50 करोड़ रुपये हैं. उन्हें नया कप्तान और ब्रैंड चाहिए. आरसीबी के पास 83 और एलएसजी (लखनऊ सुपर जायंट्स) के पास 69 करोड़ रुपये है और उन्हें भी नए कप्तान की जरूरत है. गुजरात टाइटंस को कप्तान नहीं चाहिए लेकिन उनके पास भी 69 करोड़ रुपये हैं. दिल्ली कैपिटल्स के पास 73 करोड़ हैं लेकिन वे किसी ऐसे खिलाड़ी के लिए क्यों जाएंगे जिसे उन्होंने तनाव भरे रिश्तों में छोड़ा है.'

ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स क्यों हुए अलग

 

बताया जाता है कि पंत ने दिल्ली के सह मालिक जीएमआर ग्रुप के साथ पटरी नहीं बैठने के चलते इस फ्रेंचाइज को अलविदा कहा. वे कप्तान के रूप में अपनी ताकत को कमतर किए जाने से खुश नहीं थे. पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि वह हेमांग बदानी को हेड कोच और वेणुगोपाल राव को टीम डायरेक्टर बनाने के फैसले से भी खुश नहीं थे. इन कारणों के चलते उन्होंने रिलीज होने का फैसला किया.