मुंबई इंडियंस की टीम को एक और जीत मिली है. वानखेड़े में खेले गए मैदान पर मुंबई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हरा दिया. मुंबई इंडियंस ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 7 विकेट गंवा 215 रन ठोके. इसके जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 161 रन पर ढेर हो गई. इस तरह मुंबई ने 54 रन से मुकाबला जीत लिया. मुंबई की तरफ से रयान रिकल्टन ने 58 और सूर्यकुमार यादव ने 54 रन ठोके. वहीं गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ऋषभ पंत ने अपनी फ्लॉप बल्लेबाजी को लेकर पहली बार तोड़ी चुप्पी, मुंबई से हार के बाद बोले- मैं नहीं चाहता कि...
मैं खुद से सवाल नहीं पूछने वाला हूं: पंत
हालांकि लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप रहे. पंत पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. पंत इस मैच में सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें विल जैक्स ने आउट किया. हार के बाद पंत ने बड़ा बयान दिया. ऋषभ पंत ने पहली बार अपनी खराब फॉर्म पर चुप्पी तोड़ी और कहा कि, विरोधी टीम अच्छा क्रिकेट खेल रही है. ऐसे में आपको खुद से सवाल पूछने के बजाय उन्हें क्रेडिट देना होगा.
पंत ने आगे कहा कि, इस सीजन में चीजें मेरे हिसाब से नहीं चल रही हैं. ऐसे में आप एक खिलाड़ी के तौर पर खुद से सवाल पूछने लगते हैं. लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगा. जब आपकी टीम अच्छा करती है तो आपको अपनी टीम के बारे में सोचना चाहिए. यही टीम गेम है.
मुंबई की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत ने उन्हें पाइंट्स टेबल में दूसरे पायदान पर पहुंचा दिया है. हार्दिक पंड्या के 10 मैचों में कुल 12 पाइंट्स हो चुके हैं. अगर मुंबई की टीम बाकी 4 मैचों में 2 मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई कर लेगी. ऐसे में इसके बाद मुंबई की पूरी उम्मीद की जा रही है कि मुंबई की टीम टॉप 2 में पहुंचकर पहला क्वालीफायर खेल सकती है.