आईपीएल 2025 सीजन में अभी तक लखनऊ सुपर जायन्ट्स के कप्तान ऋषभ पंत का बल्ला जमकर चला नहीं है. लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत बीते तीन मैचों में लखनऊ के लिए सिर्फ 17 रन ही बना सके हैं. ऐसे में मुंबई के खिलाफ मैच के दौरान जब उनसे बैटिंग को लेकर सवाल किया गया तो पंत ने बड़ा राज खोला.
मैं अपनी टीम की बैटिंग यूनिट को लेकर काफी कॉंफिडेंट हूं. हमारी बल्लेबाजी यूनिट काफी मजबूत है. हमारे कुछ खिलाड़ी, जिसमें मैं भी शामिल हूं. अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. लेकिन हम पूरे टूर्नामेंट में एक तरह के फैशन (टॉप ऑर्डर में अग्रेसिव) से ही खेलने वाले हैं. हमने किसी भी लक्ष्य के बारे में बात नहीं की है, जिसे हम हासिल करना चाहते हैं. हम बस गेंद को देखकर उसे खेलना चाहते हैं. जिस तरह से अभी तक मैंने खुद को तैयार किया है, एक बार मैदान में जब हम शुरुआत करेंगे तो फिर उसका पूरा फायदा उठाएंगे.
जीत की राह पर लौटना चाहेगी लखनऊ
ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स की बात करें तो उनकी टीम अभी तक तीन मैचों में दो हार चुकी है. पिछले मैच में लखनऊ को पंजाब की टीम ने हराया था. इसके बाद अब पंत की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम फिर से जीत की तरफ बढ़ना चाहेगी. जबकि हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस ने पिछले मैच में केकेआर को हराया और अब जीत के क्रम को जारी रखने उतरेगी. मुंबई की टीम भी तीन में दो मैच हार चुकी है.
ये भी पढ़ें :-