Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से खुद को बाहर रखने के बाद सुनील गावस्कर को दिया बेबाक जवाब, कहा - मैंने पैसों के लिए...
आईपीएल 2024 के दौरान इशारा करते ऋषभ पंत

Highlights:

Rishabh Pant : ऋषभ पंत ने सुनील गावस्कर को दिया जवाब

Rishabh Pant : आईपीएल ऑक्शन में पंत लर लगेगी बड़ी बोली

Rishabh Pant on Delhi Capitals exit: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी 2025 सीजन के लिए टीम इंडिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स से नाता तोड़ लिया है. दिल्ली की फ्रेंचाइजी से बात नहीं बनने के चलते पंत ने अपना नाम उनकी रिटेंशन लिस्ट से बाहर रखा. जिससे अब पंत को आईपीएल ऑक्शन के दौरान कोई भी फ्रेंचाइजी अपनी टीम में शामिल कर सकती है. इस कड़ी में चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स का नाम भी चल रहा है. लेकिन सुनील गावस्कर ने पंत और  दिल्ली के बीच पैसों का मामला बताया और भारतीय क्रिकेटर ने खुद करारा जवाब दिया है.


सुनील गावस्कर ने पंत को लेकर क्या कहा ?


सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान कहा, 

मेरे हिसाब से दिली की टीम उनको ऑक्शन में खरीदकर फिर से अपनी टीम में शामिल करना चाहेगी. जब खिलाड़ी को रिटेन किया जाता है तो फ्रेंचाइजी और प्लेयर के बीच फीस को लेकर बातचीत होती है. कुछ खिलाड़ियों को उनकी टीम ने टॉप रिटेंशन फीस से अधिक पैसा देकर रिटेन किया. मुझे लगता है कि इस पॉइंट पर पंत और फ्रेंचाइजी के बीच बात नहीं बनी. जिससे वह ऑक्शन में चले गए. लेकिन दिल्ली निश्चितरूप से अब पंत को फिर से वापस अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी. 

 

ऋषभ पंत ने क्या कहा ?

सुनील गावस्कर के इसी वीडियो पर ऑस्ट्रेलियाई दौरे में प्रैक्टिस करने वाले ऋषभ पंत ने क्लीयर करते हुए लिखा कि मेरे रिटेंशन का मामला पैसों के बारे में नहीं था और मैं इस चीज को साफ़ कर देना चाहता हूं. 

कब होगा आईपीएल ऑक्शन  ?

ऋषभ पंत के बयान से साफ़ है कि उन्होंने अधिक पैसों के लिए दिल्ली कैपिटल्स की टीम से रिलीज होने का फैसला नहीं किया है. मीडिया रिपोर्ट्स में पंत की जगह किसी और को दिल्ली का मैनेजमेंट कप्तान बनाना चाहता था. शायद इसको लेकर दोनों के बीच बात नहीं बनी. अब देखना होगा कि 24 और 25 नवंबर को होने वाले आईपीएल मेगा ऑक्शन में कौन सी टीम पंत पर बड़ी बोली लगाती है. 

ये भी पढ़ें: 

पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल, जेसन गिलेस्पी के बाद अब PCB ने इस शख्स को भी बनाया व्हाइट बॉल कोच, चैंपियंस ट्रॉफी तक संभालेंगे जिम्मेदारी

IND vs AUS: सुनील गावस्कर ने विराट कोहली को लेकर ऑस्ट्रेलिया को चेताया, बोले- वह बड़े रन बनाएगा अगर उसे...