ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए ज्यादा खास नहीं कर पाए और टीम के लिए डेब्यू मैच में ही डक पर आउट हो गए. पंत ने 6 गेंदों का सामना किया लेकिन एक भी नहीं बना पाए. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ वाइजैग के मैदान पर वो बिना खाता खोले आउट हुए. विकेटकीपर बैटर को इस साल लखनऊ ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा है. पंत का विकेट दिल्ली के ही उनके पूर्व साथी कुलदीप यादव ने लिया.
पंत मिचेल मार्श के आउट होने के बाद मैदान पर चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आए लेकिन पिच पर टिक नहीं सके. लेफ्ट हैंडेड बैटर यहां संघर्ष कर रहा था. और अंत में वो खराब शॉट खेलकर आउट हो गए.
मैच का 14वां ओवर था जब तीन डॉट गेंदों के चलते उनपर दबाव बना. ये दबाव वो झेल नहीं पाए और चौथी गेंद पर विकेट दे बैठे. पंत यहां लॉन्ग ऑफ पर शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन 27 साल के इस खिलाड़ी ने सभी को निराश कर दिया. पंत के आउट होने के बाद फैंस ने उन्हें सुनील गावस्कर के अंदाज में ट्रोल किया. पंत बीजीटी में गलत शॉट खेलकर आउट हुए थे जिसके बाद कमेंट्री में गावस्कर ने तीन बार स्टुपिड कहा था.
छा गए पूरन- मार्श
मैच की बात करें तो लखनऊ सुपर जायंट्स की बात करें तो एडन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 46 रन ठोके. हालांकि विपराज निगम ने दिल्ली को पहली सफलता दिलाई और मार्करम को 15 रन पर आउट कर दिया. इसके बाद क्रीज पर निकोलस पूरन आए और पूरन ने आते ही अटैक करना शुरू कर दिया. पूरन ने मार्श के साथ मिलकर दिल्ली के गेंदबाजों का मजाक बना दिया.
दोनों ने मिलकर 11.4 ओवरों में ही स्कोरबोर्ड को 133 रन तक पहुंचा दिया. इस दौरान मार्श आउट हुए. मार्श को मुकेश कुमार ने अपनी जाल में फंसाया.मार्श 36 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के ठोक 72 रन बनाकर आउट हुए. हालांक ऋषभ पंत फेल रहे और 0 रन पर बनाकर आउट हो गए. पंत को कुलदीप यादव ने आउट किया. पूरन ने यहां 30 गेंदों पर 75 रन ठोके. पूरन ने 6 चौके और 7 छक्के लगाए. अंत में डेविड मिलर ने 27 रन बना टीम के स्कोर को 209 रन तक पहुंचा दिया.