सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी कमाल की बल्लेबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से धूल चटा दी है. हैदराबाद ने पहले बैटिंग की और 6 विकेट गंवा कुल 286 रन ठोके. इसमें इशान किशन ने सबसे ज्यादा नाबाद 106 रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी कोशिश की लेकिन टीम बड़े लक्ष्य का पीछा करने से चूक गई. इस दौरान हार के बाद रियान पराग ने बड़ा बयान दिया और गेंदबाजों पर हार का ठीकरा फोड़ा.
हम उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे
रियान पराग पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं. ऐसे में पराग ने कहा कि, जैसा कि मैंने उम्मीद की थी, यह मुश्किल था. SRH को श्रेय जाता है, लेकिन हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. हम बैठकर इस बारे में बात करेंगे कि हम कैसे बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं. मुझे लगता है कि पूरे ग्रुप ने मिलकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया, यह सही फैसला था, हम गेंद के साथ न तो यहां थे और न ही वहां, हम बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.
पराग ने आगे कहा कि, हम उन्हें सीमित कर सकते थे, टॉस के समय मैंने 200 के आसपास कहा था, 220-240 का स्कोर पीछा करने के लिए अच्छा होता. कुछ बल्लेबाज वास्तव में शानदार दिखे - संजू भैया, शुभम, हेट्टी. वहीं गेंद से तुषार, संदीप ने अच्छी गेंदबाजी की. जीत या हार, हम सीख लेते हैं और रिजल्ट भूल जाते हैं."
रियान ने इशारों में ही जिन तीन खिलाड़ियों को निशाना बनाया वो फरलहक फारूकी, महीष तीक्षणा और जोफ्रा आर्चर थे. आर्चर ने 4 ओवरों में 76 रन लुटा रिकॉर्ड बना दिया. वहीं तीक्षणा ने 52 और फारूकी ने 49 रन खाए.
क्या बोले पैट कमिंस
वहीं जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, मैं अपने लड़कों को गेंदबाजी नहीं करना चाहता. अविश्वसनीय. यह डरावना था. आप जानते हैं कि यह (गेंदबाजों के लिए) कठिन होने वाला है, लेकिन जब आप इतना बड़ा स्कोर बनाते हैं, तो एक ओवर आपको जीत दिला सकता है. हम टीम के मुख्य खिलाड़ियों को एकजुट रखने में सफल रहे हैं. शान ने आज शानदार प्रदर्शन किया. बस आजादी के साथ खेलने की कोशिश कर रहा था. तैयारी अद्भुत रही है, हमारे कोच अद्भुत रहे हैं. लड़कों ने इस बात का खाका तैयार किया कि बाकी मैचों में कैसे खेलना है.