कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का खेल दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. केकेआर ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कमाल किया और लगातार रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 205 रन तक पहुंच पाई. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार 6 छक्के लगाए. हालांकि पराग अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 95 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन ठोके.
बांग्लादेश ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले KKR में रहे इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी, चैंपियंस ट्रॉफी से रखा था बाहर
रियान पराग हुए दुखी
मैच के बाद रियान पराग ने बड़ा बयान दिया और कहा कि, मैं आखिरी 2 ओवर तक टिकने की योजना बना रहा था, लेकिन दुर्भाग्य से मैं 18वें ओवर में आउट हो गया. यह मेरी तरफ से एक गलत अनुमान था. मुझे लगता है कि हम आखिरी 6 ओवरों में बेहतर विकल्प ढूंढ सकते थे. शायद दूसरे गेंदबाजी का विकल्प. शिकायत करने वाला कोई नहीं है, सिवाय खुद के, हमें इसे खत्म कर देना चाहिए था.
रियान ने आगे कहा कि, हम पीछे मुड़कर देखते हुए कुछ और कर सकते थे. वह (रसेल) 10 गेंदों पर 2 रन बना चुके थे और उसके बाद जिस तरह से उन्होंने तेजी दिखाई, उन्हें देखना शानदार था. यह एक ऐसा मैदान है जहां छक्के लगते हैं. विकेट थोड़ा मुश्किल था, इसलिए मुझे अपनी लड़ाई चुननी पड़ी. मुझे लगता है कि मैंने इसे बहुत अच्छा किया, जब तक मैं आउट नहीं हो गया. मैं खुद से यही कहता रहा हूं, एक इंटरव्यू देने का मन नहीं कर रहा (हारने वाले कप्तान के रूप में). हम मैदान पर क्लिनिकल नहीं थे और इसका खामियाजा यहां भुगतना पड़ रहा है.
रियान पराग ने लगाए 6 छक्के
रियान पराग ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया और इतिहास रच दिया क्योंकि वह आईपीएल में लगातार छह छक्के लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने 2 ओवर के गैप में यह उपलब्धि हासिल की. मोईन अली के खिलाफ, रियान ने 13वें ओवर की दूसरी गेंद पर गेंदबाज को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. मोईन के जरिए वाइड गेंद डालने से पहले उन्होंने तीन और छक्के लगाए. रियान ने पांचवें छक्के के साथ ओवर खत्म किया और 32 रन बटोरे. वरुण चक्रवर्ती के जरिए फेंके गए 14वें ओवर की पहली गेंद पर शिमरन हेटमायर ने एक रन लिया. रियान पराग ने मिस्ट्री स्पिनर को लगातार छठा छक्का लगाकर इतिहास रच दिया.
IND vs SL: श्रीलंका ने 7 साल में पहली बार भारत को वनडे में धूल चटाई, 276 के लक्ष्य को हासिल कर रच दिया इतिहास