'रोहित शर्मा को ड्रॉप करो', मोहम्मद कैफ ने हिटमैन की आलोचना करने वालों को जमकर सुनाया, कहा - उसका लास्ट मैच...

'रोहित शर्मा को ड्रॉप करो', मोहम्मद कैफ ने हिटमैन की आलोचना करने वालों को जमकर सुनाया, कहा - उसका लास्ट मैच...
Rohit Sharma celebrates after scoring a half-century (50 runs) during the Indian Premier League (IPL) Twenty20 cricket match between Rajasthan Royals and Mumbai Indians

Story Highlights:

रोहित शर्मा ने 10 मैच में बनाए 293 रन

रोहित शर्मा की फॉर्म से जीत की राह पर मुंबई

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप था. रोहित शर्मा शुरुआती छह मैचों में मुंबई के लिए सिर्फ 82 रन ही बना सके थे. जिससे चारों तरफ उनकी आलोचना हो रही थी और फैंस उनको टीम से बाहर करने की मांग तक उठाने लगे थे. रोहित ने जब राजस्थान के सामने इस सीजन की तीसरे फिफ्टी प्लस स्कोर वाली पारी खेली तो उनके सपोर्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ उतरें और उन्होंने बड़ा बयान दिया. 

रोहित शर्मा पर कैफ ने क्या कहा ?


रोहित शर्मा की बात करें तो आईपीएल 2025 सीजन के पहले छह मैचों में वह 82 रन बना सके थे. इसके बाद उनका बल्ला गरजा और अब तक 10 मैचों में 293 रन बना चुके हैं. रोहित शर्मा को लेकर मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 

मैं इतने सालों से देख रहा हूं कि लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं. उसे टीम से ड्रॉप कर दो जैसी बातें करने लगते हैं. रोहित शर्मा के करियर में हमने कितनी बार देखा ही कि जब भी लगता है कि ये उसका आखिरी मैच हो सकता है. तब वह मैदान में आकर 60 से 70 रन की पारी खेल देता है. जब भी वह रन बनाता है तो प्लेयर ऑफ़ द मैच भी बन जाता है. 


कैफ ने आगे कहा, 

हर एक साल की यही कहानी है और उस पर दबाव अपने चरम पर है. ऐसा लगता है कि एक और विफलता उसके ड्रॉप होने का कारण बन सकती है. क्रिकेट पंडित भी उनकी पीछे पड़ गए हैं. उसने चार मैच में तीन फिफ्टी लगाई और इतनी धमाकेदार वापसी का संकेत दिया है. इसलिए उनको कमतर नहीं आंका जाना चाहिए. वो हमेशा अपने बल्ले से दबाव बनाते हैं.

मुंबई ने लगता लगातार जीत का 'सिक्स'


रोहित शर्मा के तूफानी फॉर्म में आने से उनकी टीम मुंबई इंडियंस भी जीत के रफ्तार पर सवार है. पहले पांच मैच में चार मैच हारने के बाद मुंबई की टीम ने लगातार छह मैच अपने नाम किए. जिससे उनकी टीम 11 मैचों में सात जीत से 14 अंक लेकर टॉप पर चल रही है. अब मुंबई की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने के साथ खिताब की भी प्रबल दावेदार नजर आ रही है. 

बड़ी खबर: भारत सीरीज से पहले इंग्लैंड टेस्ट स्क्वॉड का ऐलान, दो अनजाने खिलाड़ियों को किया शामिल