रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों का बनाया मजाक, जमकर बरसाए छक्के, MI की ट्रेनिंग का VIDEO वायरल

रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह की गेंदों का बनाया मजाक, जमकर बरसाए छक्के, MI की ट्रेनिंग का VIDEO वायरल
जसप्रीत बुमराह के सामने शॉट खेलते रोहित शर्मा

Highlights:

रोहित शर्मा ने लगाए शानदार शॉट्स

जसप्रीत बुमराह की हुई वापसी

आईपीएल 2025 सीजन में पहले चार मैच खेलने के बाद मुंबई इंडियंस के लिए एक राहत भरी अपडेट सामने आई. मुंबई इंडियंस के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हो चुकी है और वह आरसीबी के सामने आगामी मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा मुंबई के लिए पिछला मैच घुटने की चोट के चलते मिस करने वाले रोहित शर्मा के खेलने पर संशय बरकरार है.

रोहित के ताबड़तोड़ शॉट्स 


बुमराह की वापसी हुई तो उनका सामने रोहित शर्मा बैटिंग करने आए. रोहित ने बुमराह की गेंद पर विकेट के सामने और फिर पीछे की तरफ कई शानदार शॉट्स लगाए. रोहित ने विकेट के पीछे अपरकट जैसा शॉट मारा तो बुमराह ने कैच इट कहा, इस पर रोहित ने जवाब देते हुए कहा की चौका है भाई. हालांकि ये वीडियो पुराना है. 

रोहित शर्मा की फॉर्म बनी चिंता का विषय 


रोहित शर्मा की बुमराह के सामने ताबड़तोड़ बैटिंग का वीडियो पुराना है. वह पूरी तरह से फिट होने की कगार पर हैं और आरसीबी के सामने मुकाबले के दौरान ही पता चलेगा कि वह पूरी तरह से फिट हैं कि नहीं. रोहित शर्मा अगर शानदार फॉर्म में नजर आते हैं तो वह मुंबई को एक मजबूत शुरुआत दिला सकते हैं. जिससे उनकी टीम सीजन में तीन हार के बाद दूसरी जीत दर्ज कर सकती है. मुंबई अभी तक चार मैचों में सिर्फ एक ही जीत सकी है और रोहित शर्मा की फॉर्म भी चिंता का विषय बनी हुई है. रोहित अभी तक 0,8 और 13 रन की ही पारियां खेल सके हैं. 

ये भी पढ़ें :- 

जसप्रीत बुमराह को पोलार्ड ने कंधे पर उठाया तो अर्जुन तेंदुलकर दर्द से कराह उठे, मुंबई इंडियंस के खेमे में ये क्या हुआ? VIDEO