रियान पराग की राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस से टकराने के लिए पूरी तरह तैयार है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला सवाई मान सिंह स्टेडियम जयपुर में खेला जा रहा है जहां रियान पराग ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. राजस्थान की टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि वैभव सूर्यवंशी ने शतक ठोका. ऐसे में टीम को एक बार फिर इस बल्लेबाज से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं. वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस की टीम भी अपना पिछला मुकाबला जीतकर आ रही है. राजस्थान की टीम ने दो बदलाव किए हैं. आकाश मधवाल और कुमार कार्तिकेय की एंट्री हुई है. वहीं वानिंदु हसारंगा और संदीप शर्मा बाहर हो चुके हैं.
'2 साल पहले तक मैं इंजेक्शन लेकर मैच खेलता था', स्टार खिलाड़ी ने RCB का किया शुक्रिया अदा, कहा- इस फ्रेंचाइज के चलते...
मुंबई इंडियंस की टीम अपने पिछले पांचों मुकाबले जीतकर आ रही है. टीम का प्रदर्शन शुरुआत में बेहद खराब रहा था. लेकिन अब बैटिंग और बॉलिंग डिपार्टमेंट ने विरोधी टीम को हिलाकर रख दिया है.
क्या बोले दोनों कप्तान
रियान पराग: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. बाद में हमें कुछ ओस देखने को मिल सकती है. आमतौर पर रात में विकेट से फायदा मिल सकता है. ऐसे में हम इसका फायदा उठाना चाहते हैं. हमने जीत या हार की परवाह किए बिना इसे बहुत सरल रखा है. राहुल सर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमें चीजें बिल्कुल सिंपल रखनी होंगी चाहे हम ऊपर जाएं या नीचे. तीन गेम पहले, मैसेज यह था कि हम एक बार में एक गेम पर ध्यान दें. अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार खेलते हैं तो हम जानते हैं कि हम कितने अच्छे हो सकते हैं. बस हम सभी को अपना खेल खेलने की आजादी देना चाहते हैं. कुछ बदलाव, हसरंगा को थोड़ी चोट लगी है, कुमार कार्तिकेय आए हैं, सैंडी (संदीप शर्मा) भाई की अंगुली टूट गई है इसलिए मधवाल आए हैं.
हार्दिक पंड्या: हम भी पहले गेंदबाजी करते. यह हमेशा इस बारे में रहा है कि हम कैसे अच्छा क्रिकेट खेल सकते हैं. बातचीत हमेशा इस बारे में होती थी कि हम कैसे बेहतर हो सकते हैं, हमने उसी के बारे में बात की है और कुछ भी नहीं बदला है. हम निडर होना चाहते हैं और असफलता के डर को हावी नहीं होने देना चाहते. इस विकेट पर बल्लेबाजी करने को लेकर काफी आश्वस्त हैं. बहुत अधिक ओस नहीं थी. हम उसी टीम के साथ उतरेंगे.
हेड टू हेड
मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने अब तक एक दूसरे के खिलाफ 30 मैच खेले हैं, जिसमें मुंबई ने 15 जीते हैं, जबकि राजस्थान 14 मौकों पर विजयी हुई है. 1 मैच बिना रिजल्ट के खत्म हुआ है.