पंजाब किंग्स के ओपनिंग बैटर प्रभसिमरन सिंह ने बड़ा खुलासा किया है और बताया है कि हेड कोच रिकी पोंटिंग ने जब उन्हें कॉल किया था तब वो सो रहे थे. पोंटिंग ने उन्हें टीम के भीतर रिटेन करने के दौरान कॉल किया था. स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम में बात करते हुए पंजाब किंग्स के इस धाकड़ बैटर ने कहा उस दौरान मैं साल 2024 इमर्जिंग टीम एशिया कप खेल रहा था.
पोंटिंग की टीम के खिलाफ मैंने शतक ठोका था
प्रभसिमरन सिंह ने आगे कहा कि, मैं काफी ज्यादा उत्साहित था क्योंकि वो दिल्ली के कोच रहे चुके थे और मैंने उन्हीं की टीम के खिलाफ शतक ठोका था. हमारी मैच के बाद मुलाकात हुई थी और फिर उन्होंने कहा था कि, आपको भविष्य काफी ज्यादा उज्जवल है. यही वो समय था जब मेरी उनसे बात हुई थी. बता दें कि प्रभसिमरन सिंह को इस सीजन के लिए पंजाब ने 4 करोड़ रुपए में रिटेन किया है. बता दें कि प्रभसिमरन उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्हें पंजाब ने रिटेन किया है. इसमें दूसरे खिलाड़ी का नाम शशांकसिंह है.
2019 में पहली बार 18 साल के खिलाड़ी के रूप में चुने गए प्रभसिमरन ने आईपीएल 2023 में 150.42 की स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 358 रन बनाकर पंजाब के कैंप में अपना नाम दर्ज कराया. इसके बाद उन्होंने 2024 में 156.81 की स्ट्राइक रेट से 334 रन बनाए, जिससे उन्हें आईपीएल 2025 के लिए रिटेंशन लिस्ट में जगह मिली. इस साल 10 मैचों में 346 रन बनाकर प्रभसिमरन ने उन पर दिखाए गए भरोसे को सही साबित किया है और श्रेयस अय्यर की अगुआई वाली टीम के लिए अहम भूमिका निभाई है.