IPL 2025 से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- युवा विकेटकीपर की कप्तानी में...

IPL 2025 से बाहर होने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन आया सामने, कहा- युवा विकेटकीपर की कप्तानी में...
फील्डिंग के दौरान ऋतुराज गायकवाड़

Story Highlights:

ऋतुराज गायकवाड़ का आईपीएल से बाहर होने के बाद पहला रिएक्शन आया है

गायकवाड़ ने कहा कि वो डगआउट में बैठकर टीम का सपोर्ट करना जारी रखेंगे

चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्रिकेट जगत को यह बताकर चौंका दिया कि ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. CSK के कप्तान को कोहनी की चोट लगी है और खेलने के लिए फिट नहीं हैं. ऐसे में एमएस धोनी को फिर से CSK का कप्तान नियुक्त किया गया है और वे शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ होने वाले मैच में कप्तानी संभालेंगे. इस बीच ऋतुराज गायकवाड़ का पहला रिएक्शन सामने आ चुका है.

आईपीएल सीजन से बाहर होने के बाद गायकवाड़ का पहला रिएक्शन

चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो अपलोड किया जिसमें उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ ये कहते हुए दिखे कि, मुझे काफी दुख हो रहा है कि मैं आगे का आईपीएल नहीं खेल पाऊंगा. मुझे चोट लगी है. आपके समर्थन के लिए धन्यवाद. हम शुरुआत में संघर्ष कर रहे थे. लेकिन अब कमान युवा विकेटकीपर के हाथों में हैं. उम्मीद है कि हम अच्छा करेंगे. मैं टीम का समर्थन करना जारी रखूंगा. मैं डगआउट में बैठकर टीम का सपोर्ट करूंगा. 

ऋतुराज ने आईपीएल 2024 से पहले CSK की कप्तानी संभाली थी. कप्तान के फोटोशूट में ऋतुराज को देखने के बाद फैंस को कप्तानी में बदलाव के बारे में पता चला. आईपीएल 2023 का फाइनल, जिसे CSK ने जीता था, धोनी का कप्तान के तौर पर पिछला मैच था.

कैसा रहा है गायकवाड़ का रिकॉर्ड?

ऋतुराज की अगुआई वाली CSK आईपीएल 2024 के लीग चरण से बाहर हो गई. वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ अपना आखिरी लीग चरण का मैच हार गए और दूसरे दौर में जगह बनाने में विफल रहे. CSK ने अपने IPL 2025 अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस पर जीत के साथ की, लेकिन उसके बाद से संघर्ष कर रही है. उनके पास 5 मैचों में से केवल 1 जीत है और वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर हैं. यहां कुछ और हार CSK को बाहर होने के कगार पर ला खड़ा करेगी. 2024 में CSK के लिए IPL में कप्तानी करने वाले गायकवाड़ ने 19 मैचों में 8 जीत और 11 हार दर्ज की हैं. सलामी बल्लेबाज ने T20I में भारत की कप्तानी की है.

जहां तक ​​धोनी की बात है, तो वे IPL के इतिहास में 100 से अधिक जीत वाले एकमात्र कप्तान हैं. कप्तान के रूप में उनके नाम 226 मैचों में 133 जीत दर्ज हैं. CSK के अलावा, धोनी ने एक सीजन में राइजिंग पुणे सुपरजायंट की भी कप्तानी की. धोनी ने पद छोड़ने से पहले CSK को 5 IPL खिताब जिताए.

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रचा इतिहास, किसी ने जो नहीं सोचा होगा वो इस खिलाड़ी ने कर दिखाया