षभ पंत की अगुआई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 सीजन की पहली जीत दर्ज की. टीम की जीत से खुश लखनऊ के मालिक संजीव गोयनका ने मैच के बाद कप्तान पंत को गले लगा दिया था. जिसकी तस्वीरें काफी वायरल हो रही है. अब लखनऊ की जीत के बाद उनका पहला रिएक्शन आया है. सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके गोयनका ने चार खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की.
सीजन की पहली जीत हमेशा ख़ास होती है. निकोलस पूरन को ऑरेंज कैप और शार्दुल ठाकुर को पर्पल कैप के साथ देखना बहुत गर्व की बात है.शाबाश, कप्तान ऋषभ पंत. मिचेल मार्श ने पारी की अच्छी शुरुआत की और आवेश खान को फिर से एक्शन में देखना अच्छा लगा. सच में यह टीम स्पिरिट का प्रदर्शन था, जिसमें सभी ने योगदान दिया.
Our Chairman, Dr. Sanjiv Goenka, extends heartfelt congratulations to the team on their first win, and encourages to focus on giving the best 💙 pic.twitter.com/9ckEd6J6MF
मिचेल मार्श ने 31 गेंदों में 52 रन बनाए. लखनऊ को 4 रन के स्कोर पर एडेन मार्करम के रूप में पहला झटका लग गया था, जिसके बाद मार्श ने पूरन के साथ 116 रन की पार्टनरशिप की. पूरन ने 26 गेंदों में 70 रन बनाए. वहीं इस मुकाबले में आवेश खान की भी वापसी हुई, जो चोट की वजह से पहला मैच नहीं खेल पाए थे.