लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन खत्म हो चुका है. टीम को अपने आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली. ये हार ऐसे समय में मिली जब ऋषभ पंत ने 118 रन की पारी खेली. लखनऊ की टीम ने पाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर खत्म किया. टीम के मालिक संजीव गोयनका ने अब टीम के सीजन खत्म होने के बाद सोशल मीडिया पर एक स्पेशल पोस्ट डाली है.
पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले से पहले दिनेश कार्तिक ने भरी हुंकार, टीम का बताई रणनीति, कहा- टूर्नामेंट में हम अब...
संजीव गोयनका का पोस्ट वायरल
संजीव गोयनका ने इस पोस्ट में पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि, टीम ने लड़ने वाला जज्बा दिखाया और एक साथ आकर खेले. भले ही प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाए लेकिन टीम ने शानदार खेल दिखाया. उन्होंने ऋषभ पंत और मेंटोर जहीर खान का भी शुक्रिया अदा किया. इसके अलावा उन्होंने कोच जस्टिन लैंगर और पूरे कोच स्टाफ का भी जिक्र किया.
गोयनका ने पोस्ट में कहा कि, लखनऊ के लिए आईपीएल सीजन खत्म हो चुका है. ऐसे में हम जब अपना सफर देखेंगे तो ये चैलेंजेस और जीत दोनों से भरा है. हमारी टीम के भीतर लड़ने की ताकत है. हम एक दूसरे का सपोर्ट करते हैं और कभी हार नहीं मानते. ऋषभ पंत का शुक्रिया की उन्होंने पूरे दिल से टीम को लीड किया. मैं जहीर, विजय दहिया और पूरे स्टाफ का भी धन्यवाद करना चाहता हूं. वहीं हमारे फैंस का शुक्रिया अदा जो इस पूरे सफर में हमारे साथ थे.
बता दें कि जितेश शर्मा की धमाकेदार बैटिंग ने आरसीबी ने आसानी से मुकाबला जीत लिया. मिचेल मार्श और पंत ने लखनऊ के लिए रन बनाए. पंत ने 61 गेंदों पर 118 रन ठोके. टीम ने 20 ओवरों में 3 विकेट गंवा 227 रन बनाए. आरसीबी ने अच्छी शुरुआत ली और विराट कोहली ने फिफ्टी
ठोकी अंत में जितेश और मयंक अग्रवाल ने 5वें विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. जितेश ने 85 रन ठोक टीम को जीत दिला दी.