RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स का तगड़ा नुकसान हो गया, संजू सैमसन लखनऊ मुकाबले से बाहर, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू!

RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स का तगड़ा नुकसान हो गया, संजू सैमसन लखनऊ मुकाबले से बाहर, यह खिलाड़ी करेगा डेब्यू!
Rajasthan Royals' captain Sanju Samson (C) in this frame

Story Highlights:

संजू सैमसन आईपीएल 2025 की शुरुआत में अंगुली की चोट के चलते पहले तीन में कप्तानी नहीं कर सके थे.

संजू सैमसन के 18 अप्रैल को स्कैन कराए गए थे लेकिन फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए.

संजू सैमसन के बाहर होने पर रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी संभालेंगे.

राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले आईपीएल 2025 के मुकाबसे पहले झटका लगा है. टीम के कप्तान संजू सैमसन इस मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में बैटिंग के दौरान चोट लगी थी. संजू सैमसन बगल में खिंचाव के चलते राजस्थान-लखनऊ मुकाबले से बाहर रहेंगे. उनकी जगह रियान पराग फिर से राजस्थान की कमान संभालेंगे. उन्होंने आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के पहले तीन मैचों में भी कप्तानी की थी.

सैमसन के बाहर रहने का मतलब है कि बैटिंग ऑर्डर में बदलाव दिखेगा. माना जा रहा है कि 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को डेब्यू का मौका मिल सकता है. अगर वे खेले तो सबसे कम उम्र में आईपीएल खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. सूर्यवंशी के अलावा राजस्थान के पास बैटिंग में शुभम दुबे और विकेटकीपर बल्लेबाज कुणाल सिंह राठौड़ का भी विकल्प है.

सैमसन को कब लगी थी चोट

 

सैमसन इससे पहले आईपीएल 2025 में राजस्थान के पहले तीन मैचों में अधूरी फिटनेस के साथ खेले थे. उनकी अंगुली की चोट पूरी तरह से ठीक नहीं हुई थी जिससे वे केवल बैटिंग में उतरते थे और पराग कप्तानी संभाल रहे थे. दिल्ली के खिलाफ सैमसन 19 गेंद में 31 रन बनाकर खेल रहे थे तब एक शॉट लगाते हुए उनके पेट में खिंचाव आया था. इसके चलते वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इस मुकाबले में राजस्थान को दिल्ली से सुपर ओवर में हार मिली थी.

सैमसन बना रहे थे रन

 

सैमसन का बाहर होना राजस्थान के लिए बड़ा नुकसान होगा. वे इस टीम के लिए आईपीएल 2025 में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने सात पारियों में 37.33 की औसत से 224 रन बनाए. उनसे आगे यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने सात पारियों में 233 रन बनाए. इन दोनों के अलावा राजस्थान का कोई और बल्लेबाज 200 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सका है.