इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सीजन 22 मार्च से खेला जाना है. जिसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी अब चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अपनी-अपनी फ्रेंचाइज टीम से जुड़ चुके हैं. इस बीच राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का दर्द बाहर आया और उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर के टीम में शामिल नहीं होने पर काफी कुछ कहते हुए एक नियम में बदलाव की मांग कर दी.
जोस बटलर के नहीं होने पर संजू सैमसन का छलका दर्द
संजू सैमसन ने जोस बटलर के नहीं होने पर जियो हॉटस्टार पर बातचीत में कहा,
आईपीएल जैसी लीग आपको टीम की कप्तानी करने और हाई लेवल पर क्रिकेट खेलने का बड़ा मौका देती है. लेकिन इसके साथ-साथ कई खिलाड़ियों से आपकी करीबी दोस्ती भी बन जाती है. जोस बटलर मेरे काफी करीब रहे हैं और मैं उनसे हमेशा बातचीत करता रहता हूं. उन्होंने हमारे लिए कई साल खेला और अब हमारी टीम का हिस्सा नहीं हैं. बटलर के सामने जब मैं कप्तान था तो बतौर उपकप्तान उनसे काफी कुछ सीखने को मिला और उन्होंने हमेशा मेरी मदद की. हम एक-दूसरे को बहुत अच्छी तरह से जानते थे और मेरे लिए एक बड़े भाई की तरह थे.
संजू सैमसन ने आगे कहा,