IPL 2025: वैभव सूर्यवंशी के शतक के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में लगातार पांच हार के बाद जीत का स्वाद चखा. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में इस टीम ने 2023 की चैंपियन गुजरात टाइटंस को आठ विकेट से मात दी. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने 101 रन की शतकीय पारी खेली और राजस्थान को सीजन की तीसरी जीत दिलाई. इस नतीजे के बीच टीम के लिए एक बुरी खबर है. कप्तान और सुपरस्टार खिलाड़ी संजू सैमसन का राजस्थान के अगले मैच में भी खेल पाना मुश्किल है. वे अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. राजस्थान को अब जयपुर में ही 1 मई को मुंबई इंडियंस के साथ खेलना है.
वैभव सूर्यवंशी की असली उम्र, पढ़ाई, कमाई, बल्ले की कीमत से लेकर खान-पान तक, हैरान कर देंगी ये बातें
स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, संजू का अगले मैच के लिए उपलब्ध होना मुश्किल लग रहा है. वे इस मैच भी बाहर रह सकते हैं. मुंबई के खिलाफ उनके खेलने को लेकर 29 अप्रैल को शाम तक फैसला किया जा सकता है. टीम के मेडिकल स्टाफ के सामने उनका फिटनेस टेस्ट होना है. इसके बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. सैमसन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में बैटिंग के दौरान चोट लगी थी. तब वे रिटायर्ड हर्ट हो गए थे. इसके बाद राजस्थान उनके बिना तीन मैच खेल चुका है. रियान पराग उनकी गैरमौजूगी में कप्तानी संभाल रहे हैं.
संजू पहले तीन मैच भी नहीं कर पाए थे कप्तानी
संजू इससे पहले आईपीएल 2025 में राजस्थान के पहले तीन मैचों में भी पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते कप्तानी नहीं कर पाए थे. उन्हें इंग्लैंड सीरीज के दौरान अंगुली में चोट लगी थी. इसकी वजह से वह केवल बल्लेबाज के तौर पर ही राजस्थान को सेवाएं दे पाए थे. तब भी पराग ने ही कमान संभाली थी.
राजस्थान की आईपीएल 2025 प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाएं बहुत कम बची हैं. उसे बाकी बचे सभी मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. तब ही अंतिम चार का दरवाजा खुल सकता है. गुजरात के खिलाफ जीत दर्ज कर टीम ने खुद को जिंदा रखा है.
ये भी पढ़ें