IPL के 17 सीजन में कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन? यहां देखें हर टीम का 2008 से 2024 तक पूरी रिपोर्ट कार्ड

IPL के 17 सीजन में कैसा रहा सभी टीमों का प्रदर्शन? यहां देखें हर टीम का 2008 से 2024 तक पूरी रिपोर्ट कार्ड

Highlights:

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस के नाम सबसे ज्‍यदाा खिताब.

राजस्‍थान रॉयल्‍स के लीग के इतिहास का पहला खिताब जीता था.

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स, मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइड राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्‍थान रॉयल्‍स समेत 10 टीमें एक बार आईपीएल चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरने के लिए तैयार है. साल 2008 में हुई दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग का 18वां सीजन 22 मार्च से शुरू होगा. राजस्‍थान रॉयल्‍स इस लीग के इतिहास की पहली चैंपियन है. जबकि चेन्‍नई और मुंबई ने सबसे ज्‍यादा 55 खिताब जीते. 17  में से 11 सीजन में 8 टीमों ने हिस्‍सा लिया, जबकि 2011 और 2022 से 2024 तक कुल 10 टीमों ने चुनौती पेश की. वहीं 2012 और 2013 में कुल 9 टीमें खिताब के लिए मैदान पर उतरी. 

चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और मुंबई इंडियंस आईपीएल इतिहास की सबसे सफल टीम है.  सभी 17 सीजन में सभी टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो चेन्‍नई और मुंबई का दबदबा रहा. यहां देखें हर सीजन में सभी टीमों के प्रदर्शन का पूरा रिपोर्ट कार्ड -

सीजन
(टीमों की संख्‍या)
2008
(8)
2009
(8)
2010
(8)
2011
(10)
2012
(9)
2013
(9)
2014
(8)
2015
(8)
2016
(8)
2017
(8)
2018
(8)
2019
(8)
2020
(8)
2021
(8)
2022
(10)
2023
(10)
2024
(10)
चेन्नई सुपर किंग्स रनरअप सेमीफाइनल विनर विनर रनरअप रनरअप प्‍लेऑफ रनरअप सस्‍पेंड सस्‍पेंड विनर रनरअप 7th विनर 9th विनर 5th
दिल्‍ली कैपिटल्‍स सेमीफाइनल सेमीफाइनल 5th 10th प्‍लेऑफ 9th 8th 7th 6th 6th 8th प्‍लेऑफ रनरअप प्‍लेऑफ 5th 9th 6th
गुजरात टाइटंस                             विनर रनरअप 8th
कोलकाता 6th 8th 6th प्‍लेऑफ विनर 7th विनर 5th प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ 5th 5th रनरअप 7th 7th विनर
लखनऊ                             प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ 7th
मुंबई इंडियंस 5th 7th रनरअप प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ विनर प्‍लेऑफ विनर 5th विनर 5th विनर विनर 5th 10th प्‍लेऑफ 10th
पंजाब किंग्‍स सेमीफाइनल 5th 8th 5th 6th 6th रनरअप 8th 8th 5th 7th 6th 6th 6th 6th 8th 9th
राजस्‍थान रॉयल्‍स विनर 6th 7th 6th 7th प्‍लेऑफ 5th प्‍लेऑफ सस्‍पेंड सस्‍पेंड प्‍लेऑफ 7th 8th 7th रनरअप 5th प्‍लेऑफ
बेंगलुरु 7th रनरअप 3rd रनरअप   5th 5th 7th प्‍लेऑफ रनरअप 8th 6th प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ 6th प्‍लेऑफ
सनराइजर्स हैदराबाद 8th विनर 4th 7th 8th प्‍लेऑफ 6th 6th विनर प्‍लेऑफ रनरअप प्‍लेऑफ प्‍लेऑफ 8th 8th 10th रनरअप
कोच्चि टस्कर्स केरल       8th                          
पुणे वॉरियर्स       9th 9th 8th                      
गुजरात लायंस                 प्‍लेऑफ 7th              
राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स                 7th रनरअप              

 

चेन्‍नई और मुंबई सबसे सफल टीम

आईपीएल के पहले सीजन यानी 2008 में चेन्‍नई सुपर किंग्‍स रनरअप रही. 2009 में सेमीफाइनल में पहुंची. इसके बाद अगले दो सीजन यानी 2010 और 2011 में टीम ने खिताब जीता. 2012 और 2013 में रनरअप रही. जबकि 2014 में प्‍लेऑफ तक पहुंची. 2015 में चेन्‍नई एक बार फिर रनरअप रही. इसके बाद दो साल के लिए मैच फिक्सिंग के कारण फ्रेंचाइज को सस्‍पेंड कर दिया गया. 2018 में वापसी के साथ ही टीम ने खिताब जीता. 2019 में रनरअप और 2020 में 7वें स्‍थान पर रही. 2021 में धोनी की कप्‍तानी में चेन्‍नई ने अपना चौथा खिताब जीता और इसके अगले सीजन 9वें स्‍थान पर रही. 2023 में चेन्‍नई ने 5वां खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस के सबसे ज्‍यादा खिताब की बराबरी की. पिछले सीजन चेन्‍नई 5वें स्‍थान पर रही थी. 

2008 और 2009 में 5वें और सातवें स्थान पर रहने के बाद मुंबई 2010 में पहली बार फाइनल में पहुंची, मगर खिताब जीतने से चूक गई. 2011 और 2012 में प्‍लेऑफ में पहुंची और 2013 में अपना पहला खिताब जीता. 2014 में प्‍लेऑफ, 2015 में चैंपियन, 2016 में 5वें स्‍थान, 2017  में चैंपियन, 2018 में 5वें स्‍थान और फिर 2019 और 2020 में लगातार दो खिताब जीते.हालांकि इसके बाद फ्रेंचाइज 2021 में 5वें स्‍थान, 2022 में 10वें स्‍थान, 2023 में प्‍लेऑफ और पिछले सीजन सबसे आखिरी 10वें स्‍थान पर रही थी. 

जसप्रीत बुमराह IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर, MI हेड कोच ने किया कंफर्म, स्‍टार गेंदबाज की फिटनेस पर भी दी बड़ी अपडेट

विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज करेगा अब IPL 2025 में अंपायरिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स