विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज करेगा अब IPL 2025 में अंपायरिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स

विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज करेगा अब IPL 2025 में अंपायरिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स
विराट कोहली के साथ तन्‍मय श्रीवास्‍तव

Highlights:

तन्‍मय श्रीवास्‍तव आईपीएल 2025 में करेंगे अंपायरिंग

तन्‍मय ने विराट कोहली के साथ जीता था अंडर 19 वर्ल्‍ड कप.

तन्‍मय उस टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज थे.

विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज अब  आईपीएल 2025 में अंपायरिंग करते हुए नजर आएगा. कोहली 2008 में भारत की अंडर-19 टीम को वर्ल्‍ड कप जिताने के बाद सुर्खियों में आए थे. कोहली के अलावा विनिंग टीम का हिस्‍सा रवींद्र जडेजा,मनीष पांडे भी थे, जो अभी भी एक्टिव प्‍लेयर हैं. हालांकि भारत को अंडर 19 वर्ल्‍ड कप जिताने में सबसे बड़ी भूमिका तन्मय श्रीवास्तव की थी, जो 262 रन के साथ सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे.जिसमें साउथ अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ फाइनल में अहम 43 रन की पारी भी शामिल थी.


हालांकि तन्‍मय को भारतीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला और उन्हें आईपीएल 2008 और 2009 में पंजाब किंग्स (तब किंग्स इलेवन पंजाब) के साथ भी कुछ ही मैच खेलने के मौके मिले बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 2020 में 30 साल की उम्र में संन्यास ले लिया था, जब उन्हें लगा कि वह भारत के लिए नहीं खेल पाएंगे. 

मैदानी अंपायर की नहीं निभाएंगे भूमिका

पेशेवर क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद तन्‍मय ने अंपायरिंग शुरू की और अब बीसीसीआई के क्‍वालिफाई अंपायर बनने के बाद वह आईपीएल 2025 में एक ऑफिशियल के तौर डेब्‍यू करने के लिए तैयार हैं.इसके साथ ही वह आईपीएल में खेलने और अंपायरिंग करने वाले पहले शख्‍स भी बन जाएंगे. 
35 साल के खिलाड़ी को बीसीसीआई ने दो साल में लेवल 2 पास करने के बाद तेजी से ट्रैक किया.हालांकि वह आईपीएल में ऑन-फील्ड ड्यूटी नहीं करेंगे. 


रिटायरमेंट के बाद तन्‍मय श्रीवास्तव ना केवल अपनी अंपायरिंग परीक्षा की तैयारी कर रहे थे, बल्कि आरसीबी के लिए स्काउट, एनसीए में अंडर-16 के लिए फील्डिंग कोच जैसी अन्य भूमिकाओं में भी शामिल थे. टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार तन्‍मय ने कहा-

अंपायरिंग के लिए पढ़ाई करना कठिन है.मैं रात में जागता था.आपको नियमों को समझने के लिए बहुत अध्ययन करना पड़ता है. 

ये भी पढ़ें

'संजू सैमसन को मिलेगा टीम इंडिया की कप्‍तानी का मौका', राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्‍टार विकेटकीपर-बल्‍लेबाज को लेकर IPL 2025 से पहले आया बड़ा बयान

भारतीय टी20 टीम में वापसी के लिए श्रेयस अय्यर का 'जोखिमभरा कदम', टी20 वर्ल्‍ड कप 2026 को देखते हुए IPL 2025 से पहले लिया बड़ा फैसला

बाबर आजम का पाकिस्‍तान टीम से निकाले जाने के बावजूद नहीं सुधरा हाल, अब घरेलू क्रिकेट में वापसी में रहे फेल