बाबर आजम का पाकिस्‍तान टीम से निकाले जाने के बावजूद नहीं सुधरा हाल, अब घरेलू क्रिकेट में वापसी में रहे फेल

बाबर आजम का पाकिस्‍तान टीम से निकाले जाने के बावजूद नहीं सुधरा हाल, अब घरेलू क्रिकेट में वापसी में रहे फेल

Highlights:

बाबर आजम को पाकिस्‍तान की टी20 टीम से बाहर कर किया गया.

टी20 टीम से बाहर होने के बाद बाबर ने घरेलू क्रिकेट में वापसी की.

बाबर ने 17 गेंदों में 22 रन बनाए.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्‍तान की टी20 टीम से बाहर होने के बावजूद स्‍टार बल्‍लेबाज का हाल नहीं सुधरा. पाकिस्‍तान टी20 टीम से बाहर किए जाने के बाद बाबर पहली बार प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलने उतरे. एशिया कप 2025 और टी20 विश्व कप 2026 से पहले इस फॉर्मेट में नेशनल टीम में अपनी जगह हासिल करने की उम्मीद के साथ  उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट में वापसी की. 

नेशनल टी20 कप में बाबर हुसैन तलत की अगुआई वाली लाहौर ब्लूज की तरफ से कराची व्हाइट्स के खिलाफ उतरे, जिसकी कप्ताने सऊद शकील हैं.  नसीम शाह भी इस सीजन में पहली बार लाहौर की टीम के लिए खेले, क्योंकि उन्हें भी न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में नहीं चुना गया. 

22 रन ही बना पाए बाबर

पिछले कुछ समय से अपनी खराब स्ट्राइक रेट के लिए चलते आलोचनाओं का सामना करने वाले बाबर ने 172 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी की शुरुआत की, मगर इसके बावजूद  उन्‍होंने अपनी फॉर्म में कोई सुधार नहीं दिखाया.पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने 17 गेंदों में 129.41 की स्ट्राइक रेट से महज  22 रन बनाए, जिसमें तीन चौके शामिल थे.

पाकिस्‍तान के स्‍टार बल्‍लेबाज बाबर को बाएं हाथ के स्पिनर दानिश अजीज ने आउट किया, जिन्होंने पाकिस्‍तान के लिए दो वनडे और दो टी20 मैच खेले.यह भी दिलचस्‍प है कि अजीज ने पाकिस्तान के लिए अपने सभी मैच बाबर की कप्तानी में खेले. इस मैच से पहले उनके नाम 71 टी20 मैचों में 36 विकेट थे. 

टीम को मिली हार

बाबर का बल्‍ला इस मैच में नहीं चल पाया, जिसकी कीमत उनकी टीम को चुकानी पड़ी और उनकी टीम को व्हाइट्स के हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले में नसीम शाह का प्रदर्शन भी निराशाजनक रहा और उन्होंने चार ओवर में 41 रन दिए.बाबर और नसीम दोनों कप्तान मोहम्मद रिजवान के साथ न्यूजीलैंड सीरीज के लिए पाकिस्तान की वनडे टीम का हिस्सा हैं. वनडे सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को नेपियर में खेला जाएगा. 

ये भी पढ़ें

इंग्‍लैंड के ऑलराउंडर ने IPL 2025 से पहले 34 की उम्र में लिया संन्‍यास, 13152 रन और 133 विकेट लेने वाले खिलाड़ी ने कहा- लॉर्ड्स में पहला शतक और ...

भारतीय टीम के दो सितारे बनने वाले हैं दुल्हा-दुल्हन, नेशनल कैंप में मिले, कोविड-19 के दौरान दोस्ती, अब IPL 2025 से ठीक पहले होगी शादी

IPL 2025 में पृथ्वी शॉ ही नहीं टीम इंडिया का हिस्सा रहने वाले ये सितारे भी हैं खाली हाथ, ऑक्शन में टीमों ने नहीं दिया भाव