आईपीएल 2025 में रिप्लेसमेंट के तौर पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने शार्दुल ठाकुर के दो मैचों में कुल छह विकेट हो गए हैं. उन्होंने अपने प्रदर्शन से दिखा दिया कि ऑक्शन में उन पर किसी भी फ्रेंचाइज ने बोली ना लगाकर कितनी बड़ी गलती की थी. दरअसल ऑक्शन में शार्दुल अनसोल्ड रहे थे. इसके बाद लखनऊ ने उन्हें चोटिल मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया. शार्दुल ने पहले मैच में दो विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में चार विकेट लिए. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए लखनऊ को इस सीजन की पहली जीत दिला दी.
34 रन पर चार विकेट लेकर शार्दुल प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जीत के बाद उनका पिच को लेकर गुस्सा फूट पड़ा. स्टार ऑलराउंडर शार्दुल का कहना है कि गेंदबाजों को हैदराबाद जैसी पिचों पर काम करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं मिलता और उन्होंने ज्यादा फेयर पिचों की मांग की. शार्दुल ठाकुर ने कहा कि बल्ले और गेंद के बीच बैलेंस बनाए रखने के लिए टीमों को ऐसी पिचें दी जानी चाहिए, जिसमें दोनों पक्षों के लिए कुछ ना कुछ हो.
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में उन्होंने कहा-
मुझे लगता है कि इस तरह की पिचों पर गेंदबाजों को बहुत कम मौका मिलता है. यहां तक कि पिछले मैच से पहले भी मैंने कहा था कि पिचों को इस तरह से तैयार किया जाना चाहिए कि खेल बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लिए संतुलन में रहे. खासकर इम्पैक्ट प्लेयर नियम के बाद अगर कोई टीम 240-250 रन बनाती है तो यह गेंदबाजों के लिए सही नहीं है.
शार्दुल का प्रदर्शन
स्टार ऑलराउंडर ने अपने शुरुआती स्पेल में लगातार गेंदों पर अभिषेक शर्मा (6) और इशान किशन (0) का शिकार किया, जिससे हैदराबाद का स्कोर तीसरे ओवर में ही 15/2 हो गया था. हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने 47 रन, अनिकेत वर्मा ने 13 गेंदों में 36 रन बनाकर स्कोर को 9 विकेट र 190 रन तक पहुंचाया. इस टार्गेट को लखनऊ ने 16.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अभिषेक और इशान के अलावा शार्दुल ने अभिनव मनोहर और मोहम्मद शमी का भी विकेट लिया.