श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्‍स का कप्‍तान बनते ही दिया पहला बयान, कहा- नीलामी में मैनेजमेंट ने..., Video

श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्‍स का कप्‍तान बनते ही दिया पहला बयान, कहा- नीलामी में मैनेजमेंट ने..., Video
श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान बने.

बिश बॉस के शो में हुआ पंजाब किंग्‍स के कप्‍तान के नाम का ऐलान

अय्यर ने पंजाब किंग्स को कहा शुक्रिया.

पंजाब किंग्स (PBKS) ने आईपीएल 2025 के लिए श्रेयस अय्यर को अपना कप्‍तान नियुक्‍त किया है. रविवार रात को रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के लाइव एपिसोड के दौरान पंजाब किंग्‍स के नए कप्‍तान के रूप में अय्यर के नाम की घोषणा हुई. अय्यर पंजाब किंग्स के साथी युजवेंद्र चहल और शशांक सिंह के साथ शो में बतौर गेस्‍ट नजर आए. बिग बॉस 18 शो के होस्ट बॉलीवुड एक्‍टर सलमान खान ने श्रेयस अय्यर के नाम की कप्‍तान के रूप में घोषणा की. इस ऐलान के बाद फ्रेंचाइज ने अय्यर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. जहां अय्यर ने कप्‍तान बनने के बाद अपनी खुशी जाहिरए की. कप्‍तान बनने के बाद अपने पहले बयान में अय्यर ने कहा-

बहुत खुशी हो रही है. पंजाब किंग्स के फैंस, मालिक और कोचों को मुझ पर कप्तान के रूप में भरोसा करने और मुझ पर विश्वास करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. हम जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में टीम ने क्या-क्या देखा है, लेकिन इस बार हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए पूरी कोशिश करेंगे और जाहिर तौर पर हम एक साथ इस पल का आनंद लेंगे और उसे संजोएंगे. 

पॉन्टिंग के साथ फिर काम करेंगे अय्यर


अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉन्टिंग के साथ फिर से काम करने का मौका मिलेगा. पॉन्टिंग को हाल में अगले चार साल के लिए पंजाब किंग्‍स का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था. वोइससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच के रूप में काम कर चुके हैं, जहां उन्होंने कप्तान के रूप में अय्यर का सफलतापूर्वक गाइड  किया था. 30 साल के स्टार बल्लेबाज को उम्मीद है कि हेड कोच पॉन्टिंग के साथ उनका यह सीजन शानदार रहेगा. अय्यर ने कहा कि उन्होंने पहले भी पॉन्टिंग के साथ काम किया है और अब वे लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा-

मुझे लगता है कि कोच और मैनेजमेंट ने नीलामी में शानदार काम किया है. उन्होंने सभी बॉक्स में टिक किया है. आपके पास सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों का शानदार संयोजन है. इसलिए हमारे पास बहुत सारे अनुभव और शानदार पल होंगे, जो हम एक-दूसरे के साथ शेयर करेंगे. रिकी पॉन्टिंग के हेड कोच होने के साथ शानदार सीजन की उम्मीद है. मैंने उनके साथ पहले भी काम किया है. लीग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार है. 


अय्यर आईपीएल जीतने वाले केवल आठ कप्तानों में से एक हैं, जिन्होंने पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स को खिताब दिलाया था. मेगा ऑक्‍शन में पंजाब किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ते हुए 26.75 करोड़ रुपये की मोटी रकम में  उन्‍हें खरीदा था. वो ऋषभ पंत के बाद आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.

ये भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025 के लिए ऑस्‍ट्रेलिया के स्‍क्‍वॉड का ऐलान, वर्ल्‍ड कप 2023 विनिंग टीम का हिस्‍सा रहे खिलाड़ी को किया बाहर