RCB vs PBKS IPL 2025 Final: श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार ने आईपीएल 2025 फाइनल के लिए कमर कस ली है. अय्यर की पंजाब किंग्स और पाटीदार की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को अहमदाबाद में आमने होगी. दोनों की कोशिश अपना पहला खिताब जीतने पर है. इस ऐतिहासिक फाइनल से पहले अय्यर ने बेंगलरु के कप्तान पाटीदार के जख्मों को कुरेद दिया. फाइनल से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में अय्यर और पाटीदार आए, जहां उन्होंने अपनी अपनी टीम की रणनीति पर बात की.दोनों कप्तान एक दूसरे से मिले भी और इसी दौरान अय्यर ने 15 दिसंबर 2024 का जिक्र करके पाटीदार के जख्मों पर हरा दिया.
मुझे मुश्ताक अली ट्रॉफी वाला अहसास हो रहा है.जब मैं रजत से मिला तो मैंने उनसे यही कहा कि मुश्ताक अली फाइनल दोहराया जाने वाला है.
अय्यर की टीम ने जीता था फाइनल
दरअसल पिछले साल 15 दिसंबर को बेंगलुरु में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला खेला गया था.उस फाइनल में अय्यर मुंबई के कप्तान थे तो पाटीदार मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी कर रहे हैं. अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने पाटीदार की कप्तानी वाली मध्यप्रदेश टीम को पांच विकेट से हराकर ट्रॉफी जीती थी. फाइनल में पाटीदार ने 40 गेंदों में 81 रन ठोके थे,मगर इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में मध्यप्रदेश ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 174 रन बनाए थे. 175 रन के टार्गेट को मुंबई ने 17.5 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. फाइनल में अय्यर 9 गेंदों में 16 रन ही बना पाए थे.