PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर ने बता दिया किस पल लगा 111 का स्कोर बच जाएगा, कहा- मैंने देखा कि...

PBKS vs KKR: श्रेयस अय्यर ने बता दिया किस पल लगा 111 का स्कोर बच जाएगा, कहा- मैंने देखा कि...
PBKS captain Shreyas Iyer in frame

Story Highlights:

पंजाब किंग्स ने आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया.

पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल किया और 28 रन देकर चार विकेट लिए.

कोलकाता ने एक समय दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी आठ विकेट 33 रन में गंवा दिए

श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 में ऐसा कमाल किया जो पहले कभी नहीं हुआ. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इस टीम ने 111 रन को बचाकर आईपीएल इतिहास के सबसे छोटे लक्ष्य का बचाव किया. श्रेयस अय्यर ने हैरतअंगेज जीत के बाद कहा कि जो कुछ हुआ है उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता. उन्होंने बताया कि किस मौके पर उन्हें लगा कि पंजाब की टीम लक्ष्य को बचा सकती है. कोलकाता ने एक समय दो विकेट पर 62 रन बना लिए थे लेकिन आखिरी आठ विकेट 33 रन में गंवा दिए और मैच हाथ से निकल गया.

पंजाब की ओर से युजवेंद्र चहल ने कमाल किया और 28 रन देकर चार विकेट लिए. उन्होंने एक समय चार विकेट 12 रन पर ले लिए थे लेकिन उनके आखिरी ओवर से 16 रन गए जिससे आंकड़े थोड़े बिगड़े. पंजाब के कप्तान श्रेयस ने जीत के बाद कहा, 'शब्दों में इस खुशी को बयां करना मुश्किल है. मैंने गेंद को थोड़ा घूमते हुए देखा तो युजी से कहा कि वह जितना हो सके उतना अपनी सांसों पर काबू करें. हमें आक्रामक होने की जरूरत थी और सही जगह पर सही फील्डर्स रखने थे. मैं बोल नहीं पा रहा हूं. इस जीत को हजम करना मुश्किल है.'

श्रेयस बोले- पिच में अलग-अलग तरह का था उछाल

 

श्रेयस कोलकाता के खिलाफ मुकाबले दो गेंद खेलकर जीरो पर आउट हो गए. उन्होंने बताया कि इस अनुभव से उन्हें पिच के बारे में पता चल गया था. पंजाब के कप्तान ने कहा, 'मुझे निजी तौर पर लगता है कि जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया तो मैंने दो गेंद खेली. एक नीचे रही और दूसरी बल्ले के निचले हिस्सा पर लगी. स्वीप करना मुश्किल हो रहा था. विकेट पर अलग-अलग तरह का उछाल था. जब 16 रन की जीत देखता हूं तो ईमानदारी से लगता है कि हमने अच्छा स्कोर बनाया. उछाल में निरंतरता नहीं थी. हमें यह पता था और गेंदबाजों से भी इसे याद रखने को कहा.' 

श्रेयस ने कहा, 'जब हमने युजी की गेंद को स्पिन होते देखा तो हमारी उम्मीदें और आकांक्षाएं काफी ज्यादा हो गईं. मैं फील्डिंग को आक्रामक रखना चाहता था जिससे कि वे गलतियां कर सकें और लहर को हमारी तरफ घुमा सकें.'