आईपीएल 2025 सीजन में शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात लगातार चार मैच जीत चुकी थी. उसके विजयी अभियान को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायन्ट्स ने रोका और छह विकेट से हार का स्वाद चखाया. इस तरह लखनऊ से हार के बाद गुजरात के कप्तान शुभमन गिल का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
शुभमन गिल ने क्या कहा ?
गुजरात के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ओपनिंग में 120 रनों की मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बावजूद उनकी टीम 200 के बजाए सिर्फ 180 रन ही बना सकी तो गिल ने हार के बाद कहा,
किसी भी बल्लेबाज के लिए विकेट पर जाते ही बड़े हिट लगाना आसान नहीं था. हमारा यही प्लान था कि अगर कोई एक बल्लेबाज सेट होता है तो उसे 17 से 18 ओवर तक खेलना चाहिए. जिससे हम 200 से 210 रन का टोटल बनाते. लेकिन लगातार विकेट गिरने से ये नहीं हो सका. इसके चलते मैच में हम दूर हो गए. हमारी टीम का स्ट्राइक रोटेशन अच्छा नहीं था और इस चीज पर काम करना होगा.
गुजरात को मिली छह विकेट से हार
वहीं मैच की बात करें तो गुजरात ने शुभमन गिल (60) और साई सुदर्शन (56) के दमपर 180 रन बनाए. जबकि लखनऊ के लिए गेंदबाजी में दो-दो विकेट शार्दुल ठाकुर और रवि बिश्नोई ने झटके. इसके जवाब में लखनऊ की तरफ से एडन मार्करम ने 58 रन की पारी खेली तो इसके बाद निकोलस पूरन ने 34 गेंद में एक चौके और सात छक्के से 61 रन की पारी खेली. जिससे लखनऊ ने 19.3 ओवर में चार विकेट पर 186 रन बनाकर आसानी से जीत दर्ज कर ली. जबकि गुजरात को चार जीत के बाद दूसरी हार मिली.
ये भी पढ़ें :-