शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 10 विकेट से हाहाकारी जीत हासिल करके आईपीएल 2025 प्लेऑफ्स में जगह बना ली है. आईपीएल इतिहास की गुजरात की यह पहली 10 विकेट से जीत है. इतना ही नहीं, नॉटआउट 205 रन की पार्टनरशिप आईपीएल में 10 विकेट की जीत हासिल करने के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप भी है. इस मुकाबले में दिल्ली के दिए 200 रन के टार्गेट के जवाब में साई सुदर्शन और शुभमन गिल ने मिलकर गुजरात को 19 ओवर में भी जीत दिला दी. सुदर्शन ने 61 गेंदों में 108 रन और कप्तान गिल ने 53 गेंदों में 3 रन बनाए.
IPL 2025: मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच प्लेऑफ के लिए कांटे की टक्कर, जानें कौन कैसे कर सकता है क्वालिफाई?
गुजरात की टीम इस जीत के साथ पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. गिल की अगुआई में गुजरात ने 12 मैचों में 9वीं जीत हासिल की. उनकी कप्तानी की भी काफी चर्चा हो रही है. तूफानी जीत के बाद गिल ने अपनी कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया. उनका कहना है कि पिछला साल उनके लिए काफी चुनौतीपूर्ण था.उन्होंने पिछले सीजन से काफी कुछ सीखा था. वह पहली बार कप्तान बने थे और उनकी कप्तानी में टीम 8वें स्थान पर रही थी, मगर इस सीजन गुजरात ने जबरदस्त वापसी की.
दबाव को संभालना सीखा
दरअसल पिछले सीजन हार्दिक पंड्या के गुजरात से मुंबई इंडियंस में चले जाने के बाद शुभमन गिल को गुजरात टाइटंस का कप्तान बनाया गया था. जीत के बाद अपनी कप्तानी के सफर पर बात करते हुए गिल ने स्वीकार किया कि शुरुआत में उन्हें इस रोल में संघर्ष करना पड़ा था, लेकिन उन्होंने कहा कि अब उन्होंने सीख लिया है कि दबाव को कैसे संभाला जाए. उन्होंने कहा-
पिछला साल मेरे लिए सीखने वाला था, क्योंकि मैं पहली बार कप्तान बना था. पिछले सीजन के आखिर में मैंने इस मैनेज करना सीखा.
टीम की जीत पर गिल ने कहा कि Q क्वालिफिकेशन मिलने पर अच्छा लग रहा है, मग अभी भी दो अहम मैच बाकी है. इस लय को बनाए रखना अहम है.