मुंबई इंडियंस के स्टार बैटर रोहित शर्मा गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले के दौरान मैदान पर उतरे लेकिन फ्लॉप हो गए. रोहित शुरुआत से ही स्विंग के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे और अंत में अपना विकेट देकर चले गए. आईपीएल 2025 में पहली बार 9 पारियों में ऐसा हुआ जब रोहित सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हो गए. रोहित मिड विकेट पर कैच देखर आउट हो गए. वो हवा में शॉट खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन वो आउट हो गए.
KKR vs CSK: एमएस धोनी ने लगातार दूसरे दिन नहीं की प्रैक्टिस तो बढ़ी चिंता, बॉलिंग कोच बोले- उनके खेलने की...
लेफ्ट आर्म पेसर ने फिर फंसाया
रोहित शर्मा चौथे ओवर में आउट हुए. इस दौरान मुंबई की टीम 26 रन पर 2 विकेट गंवा चुकी थी. रोहित से पहले रियान रिकल्टन आउट हो चुके थे. गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को पता था कि रोहित की कमजोरी लेफ्ट आर्म पेसर है. ऐसे में गिल अरशद खान को लेकर आए औ रोहित को अपनी जाल में फंसा लिया.
आईपीएल 2022 सीजन की शुरुआत से रोहित शर्मा आईपीएल में लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ 11 बार आउट हो चुके हैं. रोहित की आईपीएल में औसत 15.54 की है. साल 2023 पावरप्ले के बाद रोहित लेफ्ट आर्म पेसर्स के खिलाफ 12 बार आउट हो चुके हैं. वहीं तीसरी बार ऐसा है जब रोहित आईपीएल 2025 में लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ आउट हुए हैं. इससे पहले उन्हें यश दयाल और खलील अहमद अपनी गेंद पर फंसा चुके हैं.
गुजरात के लिए सबकुछ ठीक था लेकिन टीम ने पावरप्ले में काफी ज्यादा कैच खेले. मुंबई इंडियंस की बात करें तो टीम की तरफ से विल जैक्स ने सबसे ज्यादा 53 रन, सूर्यकुमार यादव ने 35 रन और कॉर्बिन बॉश ने 27 रन बनाए. गुजरात के गेंदबाजों की बात करें तो टीम की तरफ से साई किशोर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट, मोहम्मद सिराज ने 1, अरशद खान ने 1, प्रसिद्ध कृष्णा ने 1, राशिद खान ने 1 और जेराल्ड कोएट्जी ने 1 विकेट लिए.