क्रिकेट के हर फैन को अब आईपीएल नीलामी का इंतजार है. हर फ्रेंचाइज ने अपनी अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच एक खबर पिछले कुछ समय से लगातार चल रही थी और वो ये थी कि विराट कोहली को अगले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान बनाया जा सकता है. आरसीबी ने फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया जिसके बाद फैंस उन मीडिया रिपोर्ट्स पर यकीन करने लगे कि विराट कोहली को फिर से टीम की कप्तान बनाया जा सकता है. लेकिन इस बीच आरसीबी के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट मो बोबाट ने फैंस को निराश कर दिया है.
कोहली ने साल 2021 सीजन के बाद फ्रेंचाइज की कप्तानी छोड़ दी थी. फ्रेंचाइज ने इसके बाद साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी फाफ डुप्लेसी को टीम का कप्तान बनाया. डुप्लेसी ने तीन सीजन तक टीम की कप्तानी की. लेकिन अब डुप्लेसी को जब रिलीज कर दिया है तो कप्तानी पर फिर से सोच विचार होने लगा है.
फैंस को किया निराश
बोबाट ने जियो सिनेमा से खास बातचीत में कहा कि, मुझे सुनने वाले सभी लोगों को निराश करने का खेद है. हमने अभी तक कप्तानी या उस पर (कोहली की कप्तानी में वापसी) कोई निर्णय नहीं लिया है. हम विकल्पों के लिए खुले हैं. हमने जो एकमात्र फैसला लिया वह ये था कि हम फाफ को रिलीज कर रहे थे. उन्होंने पिछले साल और उससे पहले के साल में शानदार प्रदर्शन किया था. इसलिए हम नीलामी में जाने से पहले बहुत खुले दिमाग से काम करेंगे.
बताया जा रहा है कि कोहली खुद एक बार फिर टीम की कप्तानी संभालने के लिए काफी उत्सुक हैं, हालांकि इस विषय पर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. रिटेंशन की घोषणा के बाद, आरसीबी के कोच एंडी फ्लावर ने आखिरकार बता दिया कि नए सीजन से पहले कोहली, रजत पाटीदार और यश दयाल की तिकड़ी को क्यों रिटेन किया गया.
इसलिए दयाल और रजत को किया रिटेन
एंडी ने कहा कि "हम यश दयाल को रिटेन करके रोमांचित हैं. वो एक अलग टैंलेंट हैं जो करियर के टॉप पर पहुंच रहे हैं. बाएं हाथ के गेंदबाज के रूप में उनकी क्षमता, गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग करने में सक्षम, हमारे गेंदबाजी अटैक को और ज्यादा शानदार बनाती है. एंडी ने ये भी कहा कि, "रजत पाटीदार हमारी टीम का एक प्रमुख सदस्य है. उनकी असाधारण प्रतिभा और लचीलेपन ने पहले ही हमारी टीम पर महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है, और वह वास्तव में आरसीबी की भावना को दर्शाता है. हम उन्हें अगले सीजन में विकसित होते और चमकते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं.''
ये भी पढ़ें: