आईपीएल 2025 सीजन के पहले मैच में धमाकेदार जीत दर्ज करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की राह से भटक गई है. हैदराबाद के बल्लेबाज पिछले तीन मैच से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं. जिसके चलते उनकी टीम को लगातार तीसरी हार मिली. अब हैदराबाद के कप्तानी कमिंस ने बैटिंग के अलावा एक और चीज को हार का जिम्मेदार ठहराया है.
पैट कमिंस ने क्या कहा ?
केकेआर के सामने 201 रन के चेज में 80 रन से हार के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने कहा,
पिछले कुछ मैच में हमारी फील्डिंग, कुछ कैच और कुछ मिसफील्ड भी हुए हैं. हमें इसे ठीक करना होगा. कुल मिलाकर गेंदबाजी खराब नहीं थी, उन्होंने अंत में अच्छी बल्लेबाजी की. हमने केवल तीन ओवर स्पिन गेंदबाजी की मुझे नहीं लगता कि विकेट में बहुत अधिक टर्न हो रहा था.
कमिंस के बयान से साफ़ है कि वह अपनी टीम की बैटिंग के अलावा खराब फील्डिंग से भी काफी परेशान हैं. कमिंस ने बल्लेबाजों को लेकर कहा,
ये रात अच्छी नहीं है. मिड इनिंग में हमें लगा कि हम चेज कर सकते हैं. ये बहुत अच्छा विकेट था. लेकिन शुरुआत में ही बैटिंग से हम जीत से काफी दूर हो गए थे. अब आपको थोड़ा रियेलस्टिक होना होगा और तीन गेम लगातार हार से हमारा काफी नुकसान हुआ है. दो सप्ताह पहली ही हमारे बल्लेबाजों ने 280 रन बनाए थे. इसके बाद लगा कि हमारे बल्लेबाज अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन अब आपको यह सोचना होगा कि आप क्या अन्य विकल्प टीम में ला सकते हैं.
हैदराबाद को मिली तीसरी हार
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर ने अपने घर में टॉस हारने के बाद हैदराबाद के सामने 200 रन का टोटल बनाया. उनके लिए अंत में वेंकटेश अय्यर और रिंकू सिंह ने ताबड़तोड़ शॉट्स लगाए. अय्यर ने 29 गेंद में सात चौके और तीन छक्के से 60 रन बनाए. जबकि रिंकू सिंह ने 17 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 32 रन की नाबाद पारी खेली. इसके जवाब में हैदराबाद का टॉप ऑर्डर फिर से फ्लॉप रहा और विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड (4), अभिषेक शर्मा (2), इशान किशन (2) सस्ते में चलते बने. जिससे हैदराबाद उबर नहीं सकी और पूरी टीम 120 पर ही सिमट गई. केकेआर के लिए गेंदबाजी में तीन-तीन विकेट वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.
ये भी पढ़ें-