वैभव सूर्यवंशी की सचिन तेंदुलकर से तुलना पर भड़क गए स्टीव वॉ, कहा- शतक ठोका अच्छी बात है लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया में....

वैभव सूर्यवंशी की सचिन तेंदुलकर से तुलना पर भड़क गए स्टीव वॉ, कहा- शतक ठोका अच्छी बात है लेकिन क्या ऑस्ट्रेलिया में....
फिफ्टी ठोकने के बाद जश्न मनाते वैभव सूर्यवंशी

Story Highlights:

स्टीव वॉ ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की

लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी तुलना सचिन से नहीं हो सकती

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ राजस्थान रॉयल्स के 14 साल के वैभव सूर्यवंशी से प्रभावित दिखे. इस खिलाड़ी ने आईपीएल 2025 में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया. सूर्यवंशी ने निडर होकर बल्लेबाजी की. वॉ ने हालांकि यहां फैंस से गुजारिश की और कहा कि वो महान सचिन तेंदुलकर से सूर्यवंशी की तुलना न करें. सूर्यवंशी उस वक्त सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने 35 गेंदों पर शतक ठोका था. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक था. 

राजस्थान के इस युवा बल्लेबाज ने 7 पारी में 252 रन ठोके. इस दौरान उनकी स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर थी. जियोस्टार के साथ बातचीत में स्टीव वॉ ने कहा कि सूर्यवंशी में टैलेंट है और वो उनके शॉट्स में दिखता है.  मैंने उनका शतक देखा था और मुझे यकीन नहीं हुआ कि वो कितने अच्छे से गेंद को कनेक्ट कर रहे थे. वो लंबे- लंबे छक्के लगा रहे थे और उस दौरान काफी ज्यादा रिलैक्स दिख रहे थे. 14 साल के खिलाड़ी को देखकर नहीं लग रहा था कि वो दबाव में खेल रहे हैं. वो आजादी के साथ खेल रहे थे.  लेकिन उन्हें खुद को कंट्रोल में रखना है.

LSG vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टिम डेविड बाहर तो जितेश को फिर मिली कमान, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

सचिन से आप तुलना नहीं कर सकते

स्टीव वॉ ने आगे कहा कि, क्या वो अगले साल इसी तरह से खेल सकते हैं. यही सबसे बड़ा चैलेंज होगा. उनके पास काफी ज्यादा टैलेंट है. वो मानसिक तौर पर काफी ज्यादा मजबूत हैं. उनकी कहानी शानदार है. ऐसे में सभी चाहते हैं कि उन्हें सफलता मिले.

वॉ से जब ये पूछा गया कि क्या सूर्यवंशी की तुलना सचिन तेंदुलकर से होनी चाहिए? इसपर उन्होंने कहा कि, मुझे नहीं लगता कि आप किसी की तुलना सचिन तेंदुलकर से कर सकते हैं. मेरा मतलब है, एक 16 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में आकर पर्थ में शतक जड़ता है, जो विश्व क्रिकेट की सबसे कठिन, सबसे अनोखी पिच है, जहां अधिकांश खिलाड़ी वास्तव में पिच पर खेलने के लिए संघर्ष करते हैं.

वॉ ने आगे कहा कि, पर्थ में एक युवा के रूप में शतक बनाना एक अजीबोगरीब प्रदर्शन था. यह बहुत दुर्लभ है कि आपको सचिन तेंदुलकर जैसा खिलाड़ी मिले. लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि 14 साल का कोई लड़का आईपीएल में शतक बनाएगा, यह अकल्पनीय था. लेकिन आप किसी भी तरह सचिन से सूर्यवंशी की तुलना नहीं कर सकते.