सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को लगाई फटकार, दीपक चाहर के ओवर में दिखा अजीब नजारा, पूर्व क्रिकेटर बोला- बेहद खराब क्रिकेट

सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को लगाई फटकार, दीपक चाहर के ओवर में दिखा अजीब नजारा, पूर्व क्रिकेटर बोला- बेहद खराब क्रिकेट
मैच के दौरान एक दूसरे संग बात करते हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा

Highlights:

सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को फटकार लगाई है

गावस्कर ने कहा कि मुंबई ने बेहद खराब क्रिकेट खेला

भारत के लेजेंड्री क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने मुंबई इंडियंस को बुरी तरह ट्रोल किया है. सुनील गावस्कर ने मुंबई की फील्डिंग को लेकर उन्हें खरी- खोटी सुनाई है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुंबई के खिलाड़ियों ने बेहद खराब फील्डिंग की जिसका नतीजा ये रहा कि टीम ये मैच हार गई. मुंबई को सीजन की दूसरी हार मिली है. मुंबई की फील्डिंग के दौरान 5वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद सुनील गावस्कर बेहद ज्यादा गुस्सा हो गए. 

क्यों आया गावस्कर को गुस्सा

मैच के दौरान 5वें ओवर में दीपक चाहर मुंबई के लिए गेंदबाजी कर रेह थे. इस दौरान उन्होंने गुजरात के बैटर साई सुदर्शन को छोटी गेंद फेंकी और उन्होंने डीप स्क्वायर लेग पर शॉट खेल दिया. ऐसे में वो नॉन स्ट्राइकर की ओर सिंगल के लिए जाने लगे. सुदर्शन धीरे धीरे दौड़ रहे थे और तभी फील्डिंग कर रहे नमन धीर को लगा कि वो रनआउट कर सकते थे. ऐसे में उन्होंने डायरेक्ट हिट के लिए गेंद मारी. 

थ्रो तेज थी और विकेट पर नहीं लगी. इस दौरान बैकअप के लिए पीछे कोई नहीं खड़ा था. हार्दिक पंड्या ने हालांकि गेंद रोकने के लिए डाइव लगाई लेकिन गेंद निकल गई. चाहर इस दौरान खुश नजर नहीं आए. ऐसे में गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए कहा कि, ये बेहद खराब क्रिकेट है. दीपक चाहर इससे खुश नहीं होंगे क्योंकि 5 रन चले गए हैं. वहीं ऑयन मार्गन ने भी कहा कि ये बिल्कुल सुस्त वाली फील्डिंग है. 

पंड्या ने भी मानी गलती

वहीं मुंबई के कप्तान हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद खराब फील्डिंग को लेकर कहा कि, हम लोग प्रोफेशनल नहीं हैं. हमने कुछ गलतियां की जिसके चलते हमें 20-25 रन पड़े. ऐसे में टी20 में इतने ज्यादा रन काफी ज्यादा होते हैं.

मैच की बात करें तो गुजरात ने पहले बैटिंग की और सुदर्शन के अर्धशतक की बदौलत उन्होंने 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 196 रन ठोके. इसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट गंवा 160 रन पहुंची. अंत में टीम को 36 रन से हार मिली. पंड्या ने अंत में गुजरात के बल्लेबाजों की तारीफ की. 
 

'हमेशा विराट ही क्यों रन बनाते हैं, रोहित को भी कुछ करना होगा', पूर्व भारतीय क्रिकेटर का हमला, कहा- इन्हें क्यों रिटेन किया गया था

'रोहित को बस ये दिखावा करना है कि वो मुंबई नहीं भारत के लिए खेल रहा है', दिग्गज अंग्रेज क्रिकेटर बोला- बिना हिटमैन के चले तो टीम...