आईपीएल 2025 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए जीत काफी टेढ़ी खीर बन चुकी है. केकेआर के सामने रियान पराग की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स को एक रन से हार का सामान करना पड़ा. इसके साथ ही राजस्थान को 12वें मैच में नौंवीं हार मिली तो उनके कप्तान रियान पराग की गेंदबाजी का सुनील गावस्कर ने लाइव कमेंट्री के दौरान मजाक बना दिया. जिससे कमेंट्री बॉक्स में हंसी ठहाके लगे.
पराग ने रहाणे को किया आउट
दरअसल, केकेआर की टीम अपने घरेलू ईडन गार्डन्स के मैदान में पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी पारी के 13वें ओवर की चौथी गेंद पर रियान पराग ने अजिंक्य रहाणे को फंसाया और वह 30 रन बनाकर चलते बने. पराग के गेंद रहाणे के बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के दस्तानों में समां गई. इस तरह पराग के विकेट लेने के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने उनकी गेंदबाजी पर बड़ा कमेंट किया.
सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?
रियान पराग ने विकेट लिया तो उस दौरान कमेंट्री करने वाले सुनील गावस्कर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत में कहा कि क्या आपने कभी प्लेट में रखे पकौड़े खाए हैं ? मिक्स पकौड़े? गावस्कर की इस बात पर उनके साथ कमेंट्री करने वाले एलन विल्किंस कहते हैं कि ठीक है बताओ मैंने खाए हैं. जिसका जवाब देते हुए गावस्कर ने फिर से कहा कि तो ये कुछ-कुछ आलू पकौड़े, मिक्स पकौड़े, फिर शिमला मिर्च पकौड़े, प्याज पकौड़े, जैसा है. उनकी गेंदबाजी भी इसी तरह की है.
सुनील गावस्कर के इतना कहने पर कमेंट्री बॉक्स में मौजूद बाकी लोग हंसने लगते हैं और जमकर ठहाके लगते हैं. रियान पराग की बात करें तो उन्होंने मैच में तीन ओवर स्पिन गेंदबाजी करते हुए 21 रन देकर एक विकेट झटका.
एक रन से हारी राजस्थान
वहीं मैच की बात करें तो उनके लिए बल्लेबाजी में आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 57 रन की तूफानी पारी खेली. जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 206 रन का विशाल टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के एक समय 71 रन पर पांच विकेट गिर चुके थे. जिसके बाद राजस्थान के कप्तान रियान पराग ने अकेले मोर्चा संभाला और 45 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 95 रन बनाकर चलते बने. जिससे राजस्थान की टीम चेज को पूरा नहीं कर सके और उसे अंत में एक रन से हार का सामान करना पड़ा.