इशान किशन को क्‍या रिलीज करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी पारी के बाद SRH के पूर्व कोच का आया बड़ा बयान

इशान किशन को क्‍या रिलीज करेगी सनराइजर्स हैदराबाद? रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ तूफानी पारी के बाद SRH के पूर्व कोच का आया बड़ा बयान
इशान किशन

Story Highlights:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इशान किशन ने 94 रन बनाए्.

इशान ने 48 गेंदों में नॉटआउट 94 रन बनाए.

इशान किशन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में 94 रन की तूफानी पारी खेलेगी. उनकी इस पारी के बाद हैदराबाद के पूर्व टॉम मूडी का कहना है कि यह पारी इशान की अगले सीजन हैदराबाद में बनाए रखने में मदद करेगी. मूडी ने इशान की पारी की जमकर तारीफ की. हैदराबाद के साथ अपने पहले मैच में शतक बनाने के बाद से इशान की फॉर्म बहुत खराब रही, मगर बेंगलुरु के खिलाफ उन्‍होंने कमाल की पारी खेली.

Ishan Kishan : 94 रन की तूफानी पारी खेलने के बावजूद खुश नहीं इशान किशन, RCB पर जीत के बाद कहा - मेरा ध्यान सिर्फ...

उन्‍होंने हैदराबाद को 231 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया.वह  48 गेंदों पर 94 रन बनाकर नॉटआउट रहे .बीच के ओवरों में इशान ने जिस तरह से संभलकर बल्‍लेबाजी की, मूडी ने उसकी तारीफ की. क्रिकइंफो के अनुसार मूडी ने कहा-

आज रात के खेल से पहले इशान किशन पर बहुत दबाव था. उन्हें ऐसा महसूस हुआ होगा, क्योंकि उनका सीजन खराब रहा था. भले ही उन्होंने बहुत अच्छी शुरुआत की हो. आप गारंटी दे सकते हैं कि फ्रेंचाइज में इस तरह की चर्चाएं हो रही होंगी कि क्या हमें उन्हें रखना चाहिए? नहीं रखना चाहिए? हम यह कैसे करेंगे? लेकिन आज इशान ने यह साफ कर दिया है कि उन्हें टीम में बनाए रखा जाएगा. उनका धैर्य और खेल को आगे बढ़ाने की उनकी हिम्मत देखने लायक थी.


हैदराबाद ने शुक्रवार को अपने 231 रनों के स्कोर का बचाव किया और बेंगलुरु को 42 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस हार ने बेंगलरु की पॉइंट टेबल में टॉप 2 स्थानों पर पहुंचने की संभावनाओं को कम कर दिया,जिससे उन्हें इस सीजन में क्‍वालिफायर एक की बजाय एलिमिनेटर खेलना पड़ सकता है. आरसीबी को लीग स्‍टेज में अभी एक मैच और खेलना है. टॉप 2 फिनिश करने के लिए बेंगलुरु को ना सिर्फ लखनऊ के खिलाफ अंतिम मैच जीतना होगा, बल्कि बाकी टीमों के रिजल्‍ट भी अपने पक्ष में आने की उम्मीद करनी होगा.

RCB की हार के बाद पहली बार कप्तान बने जितेश शर्मा नहीं हैं चिंतित, कहा - कभी-कभी हारना भी अच्छा...