सनराइजर्स हैदराबाद की टक्कर मुंबई इंडियंस से हो रही है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है. मुंबई ने टॉस जीता और पैट कमिंस एंड कंपनी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. ऐसे में मुंबई के लिए ये फैसला बिल्कुल सही साबित हुआ और 13 रन के भीतर ही हैदराबाद ने 4 विकेट गंवा दिए.
इशान किशन ने ये क्या किया? बिना OUT हुए पवेलियन गए तो अंपायर भी हो गया घनचक्कर, फैंस बोले - फिक्सिंग...VIDEO
13 रन पर गिरे 4 विकेट
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही जब 2 रन पर पहला विकेट और 13 रन पर चौथा विकेट गिरा. ट्रेविस हेड यहां बिना खाता खोले आउट हो गए. वहीं अभिषेक शर्मा ने 8 रन बनाए. इसके अलावा नीतीश कुमार रेड्डी भी फ्लॉप रहे और उनके बल्ले से सिर्फ 2 रन निकले. लेकिन इस दौरान इशान किशन का विकेट सवालों के घेरे में आ गया. ऐसा तब हुआ जब दीपक चाहर ने लेग साइड पर गेंद डाली और इशान किशन बिना अपील और अंपायर के अंगुली दिखाए पवेलियन लौट गए.
इशान किशन ने खुद को पांव पर मारी कुल्हाड़ी
दीपक चाहर ने इशान किशन को लेग साइड में गेंद डाली जिसका नतीजा ये रहा कि वो बिना अंपायर की अंगुली दिखाए और अपील करे चलते बने. हालांकि बाद में DRS से पता चला कि इशान किशन आउट नहीं थे. ऐसे में जब तक DRS नहीं आया तब तक ये लगा कि इशान किशन ने दरियादिली दिखाई है लेकिन बाद में पता चला कि ये तो उनकी बेवकूफी थी.
35 रन पर आधी टीम लौटी पवेलियन
बता दें कि इसके बाद अनिकेत वर्मा भी फ्लॉप रहे और सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. इस तरह 35 रन पर ही टीम ने 5 विकेट गंवा दिए. हैदराबाद की टीम पाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है. टीम को अब तक 5 हार और 2 जीत मिली है. वहीं मुंबई की टीम को 8 में 4 जीत और 4 हार मिली है.
IPL 2025: 40 मैचों के बाद सबसे महंगे टॉप 5 खिलाड़ियों का प्रदर्शन हैरान कर देगा