आईपीएल 2025 से बाहर होने की कगार पर खड़ी सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने स्क्वॉड में एक मैच में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज को शामिल किया है. सीजन के अपने 11वें मैच से पहले हैदराबाद ने लेफ्ट आर्म स्पिनर बॉलिंग ऑलराउंडर 22 साल के हर्ष दुबे को एडम जम्पा के रिप्लेसमेंट स्मरण रविचंद्रन के रिप्लेस खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया है. दरअसल जम्पा के रिप्लेसमेंट रहे स्मरण चोटिल हैं और वह चोट के कारण आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं. हर्ष दुबे ने स्क्वॉड में उन्हें रिप्लेस किया.
लखनऊ सुपर जायंट्स की हार के बाद अपना दर्द छुपा नहीं पाए संजीव गोयनका, बोले- इस लड़ाई को...
हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी 2024-25 में एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर इतिहास रचा था.उन्होंने 69 विकेट लिए और बिहार के आशुतोष अमन का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2018-19 सीजन में 68 विकेट लिए थे. हैदराबाद ने दुबे को 30 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा. यह स्पष्ट नहीं है कि अच्छे फॉर्म में चल रहे स्पिनर की कमी के बावजूद उन्हें हैदराबाद के लिए सीधे मैच खेलने का मौका मिलेगा या नहीं.
कौन हैं हर्ष दुबे?
दुबे बॉलिंग ऑलराउंडर है. वह इसी साल जनवरी में काफी छाए हुए थे. उन्होंने राजस्थान के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में दोनों पारियों को मिलकर कुल 10 विकेट लिए थे. इसके बाद हैदराबाद के खिलाफ दोनों पारियों को मिलाकर 8 विकेट लिए. साथ ही दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. इसके बाद अगले ही मैच में तमिलनाडु के खिलाफ चार विकेट लिए और दोनों पारियों में फिफ्टी लगाई. दुबे के नाम 16 टी20 मैचों में 9 विकेट है. जबकि 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 8 फाइफर समेत 97 विकेट और 20 लिस्ट ए मैचों में 21 विकेट है.
पैट कमिंस की अगुआई वाली हैदराबाद फिलहाल 10 मैचों में सात हार के साथ पॉइंट टेबल में नौवें स्थान पर है. उसका अगला मैच 5 मई को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अक्षर पटेल की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होगा.