'विराट कोहली 18 साल बाद उठाएंगे IPL ट्रॉफी', सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - RCB के ड्रेसिंग रूम में...

'विराट कोहली 18 साल बाद उठाएंगे IPL ट्रॉफी', सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, कहा - RCB के ड्रेसिंग रूम में...
RCB's batting maestro Virat Kohli in frame

Story Highlights:

आरसीबी का केकेआर से सामना

सुरेश रैना ने की बड़ी भविष्यवाणी

आईपीएल 2025 के बाकी सीजन का आगाज 17 मई से होने जा रहा है और आरसीबी व केकेआर के बीच मैच इस सीजन के 58वें मैच से लीग फिर शुरू होगी. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी और मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना ने आईपीएल खिताब विजेता की बड़ी भविष्यवाणी करते हुए आरसीबी को प्रबल दावेदार बताया और कहा कि ये सीजन विराट कोहली का है और वह 18 साल बाद ट्रॉफी लिए नजर आ सकते हैं. 


सुरेश रैना ने आरसीबी को लेकर क्या कहा ?

आरसीबी की टीम इस सीजन शानदार फॉर्म में चल रही है और 11 में आठ मैच जीतकर अंकतालिका में टॉप-2 पर काबिज है. जिससे आरसीबी अब प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए सिर्फ एक जीत दूर रह गई है. इस बीच सुरेश रैना ने जियो हॉटस्टार पर आरसीबी और विराट कोहली को लेकर कहा, 

आरसीबी सबसे मजबूत नजर आ रही है क्योंकि इस सीजन वह काफी अलग तरह से खेल रहे हैं. उन्होंने अपने घरेलू मैदान में 150 और 136 जैसे टोटल डिफेंड किये. इसके बाद नए कप्तान (रजत पाटीदार) ने सीएसके को दो बार उनके घर और अपने घर में हराया. इससे काफी कुछ साबित होता है और उनके ड्रेसिंग रूम में काफी पॉजिटिव माहौल है. ये एक ऐसी टीम का संकेत है जो अंत तक जा सकती है. मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स भी ठीक प्रदर्शन कर रही हैं. लेकिन 18 साल बाद आखिरकार विराट कोहली आईपीएल ट्रॉफी उठाते हुए नजर आ सकते हैं. 


टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी आरसीबी 


वहीं विराट कोहली वाली आरसीबी की बात करें तो इस सीजन वह अभी तक 11 मैचों में आठ मैच जीत चुके है और सिर्फ तीन में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. 16 अंक हासिल कर चुकी आरसीबी अगर केकेआर को हराकर एक जीत और हासिल करती हैं तो 18 अंकों के साथ वह प्लेऑफ के लिए स्थान पक्का कर सकते हैं. लेकिन आरसीबी की टीम बाकी तीन मैचों में जीत दर्ज करके टॉप-2 में फिनिश करना चाहेगी. जिससे उसे फाइनल में जाने के लिए एक नहीं बल्कि दो मौके मिल सके. 

ये भी पढ़ें :- 

IPL 2025 में अभी तक बुमराह नहीं बल्कि सिराज हैं सबसे आगे, जानें किस मुकाम पर है उनका कब्ज़ा