सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी, IPL 2025 से पहले हार्दिक पंड्या का बड़ा ऐलान

सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी, IPL 2025 से पहले हार्दिक पंड्या का बड़ा ऐलान
सूर्यकुमार यादव

Highlights:

सूर्यकुमार यादव करेंगे मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी.

हार्दिक पंड्या पर एक मैच का लगा है बैन.

सूर्यकुमार यादव हार्दिक पंड्या की जगह मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करेंगे.खुद हार्दिक पंड्या ने बुधवार को इस पर मुहर लगा दी है. 22 मार्च से आईपीएल के 18वें सीजन का आगाज होगा. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 23 मार्च को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ इस लीग में अपने अभियान का आगाज करेगी. मुंबई के पहले मैच में कप्‍तान हार्दिक पंड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव होंगे.

दरअसल पिछले सीजन धीमी ओवर गति के कारण पंड्या को एक मैच का निलंबन झेलना पड़ा, जो इस सीजन के पहले मैच में उन पर लागू होगी और इसी सजा के चलते वह पहला मैच नहीं खेल पाएंगे. उनकी गैरमौजूदगी में सूर्या मुंबई इंडियंस की कप्‍तानी करेंगे. बुधवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में मुंबई इंडियंस के कप्‍तान हार्दिक पंड्या ने कहा- 

सूर्यकुमार यादव भारत के टी-20 कप्तान हैं और मेरी अनुपस्थिति में वह आइडियल कैंडिटेट हैं.

सूर्यकुमार ने पिछली बार आईपीएल 2023 में  MI की अगुआई की थी. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ टीम की कप्‍तानी की थी. उन्होंने उस मैच में 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेलकर जीत में अहम भूमिका निभाई.
 

पंड्या की कप्‍तानी में मुंबई का प्रदर्शन


हार्दिक पंड्या को मुंबई इंडियंस ने 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में 14 में से केवल चार मैच ही जीत पाई और 8 अंकों के साथ 10 टीमों में सबसे आखिरी स्‍थान पर रही थी. पंड्या 29 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैदान पर वापसी  करेंगे. मुंबई अपने शुरुआती दोनों मैच बाहर खेलेगी. पहला मैच चेन्‍नई और दूसरा मैच अहमदाबाद में खेलेगी. 


वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई का पहला घरेलू मैच 31 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ होगा, जिसके बाद 4 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना करने के लिए लखनऊ जाएगी. 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की मेजबानी करेगी. 

विराट कोहली के साथ वर्ल्‍ड कप जीतने वाला बल्‍लेबाज करेगा अब IPL 2025 में अंपायरिंग, जानें पूरी डिटेल्‍स

'संजू सैमसन को मिलेगा टीम इंडिया की कप्‍तानी का मौका', राजस्‍थान रॉयल्‍स के स्‍टार विकेटकीपर-बल्‍लेबाज को लेकर IPL 2025 से पहले आया बड़ा बयान