RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के किट बैग से निकाली परफ्यूम, बिना पूछे किया इस्तेमाल, देखते रह गया पूर्व कप्तान, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा

RCB के खिलाड़ी ने विराट कोहली के किट बैग से निकाली परफ्यूम, बिना पूछे किया इस्तेमाल, देखते रह गया पूर्व कप्तान, साथी खिलाड़ी का चौंकाने वाला खुलासा
ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली

Highlights:

स्वास्तिक चिकारा ने विराट कोहली का बिना पूछे किट बैग खोल दिया

इस दौरान उन्होंने उनका परफ्यूम इस्तेमाल किया

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपील 2025 सीजन के ओपनिंग मुकाबले में हरा दिया. इस जीत के बाद आरसीबी के खिलाड़ी रिलैक्स कर रहे हैं और अगले मैच की तैयारी कर रहे हैं. पहले मैच के बाद दूसरे मैच के बीच 6 दिन का गैप है और ये मैच चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सीएसके के होम ग्राउंड पर है. इस बीच युवा और सीनियर खिलाड़ी मिलकर अलग अलग एक्टिविटी में हिस्सा ले रहे हैं. 

ऐसे में कुछ ऐसा पता चला है जिसे सुन सभी चौंक गए. आरसीबी के खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा को आरसीबी ने 30 लाख रुपए में टीम में शामिल किया था. लेकिन अब इस खिलाड़ी ने टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के साथ कुछ ऐसा किया है जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. इस खिलाड़ी ने बिना पूछे विराट कोहली का किट बैग खोल दिया और उनकी चीजें इस्तेमाल की. चौंकने वाली बात तो ये रही कि विराट कोहली इस दौरान सामने ही थे. 

स्वास्तिक चिकारा ने खोला कोहली का किट बैग

19 साल के इस खिलाड़ी ने विराट कोहली का किग बैग खोला और उनसे बिना पूछे उनका परफ्यूम इस्तेमाल कर लिया. इस दौरान और भी खिलाड़ी वहां बैठे थे. ऐसे में इसे देख सभी चौंक गए कि आखिर ये क्या कर रहा है. किसी को भी यकीन नहीं हुआ कि स्वास्तिक ने ऐसा किया. 

इसको लेकर आरसीबी के गेंदबाज यश दयाल ने खुलासा किया है और कहा है कि, कोलकाता में अपने आखिरी मैच के बाद हम ड्रेसिंग रूम में बैठे थे. वह गया और विराट कोहली के बैग से परफ्यूम की बोतल निकाली और बिना पूछे ही उसका इस्तेमाल कर लिया. सभी हंसने लगे. उन्होंने कुछ भी नहीं किया; वह ऐसे ही बैठा रहे. 

वहीं रजत पाटीदार ने आगे बताया कि, विराट भाई वहीं बैठे थे. ऐसे में मैं सोच रहा था कि वो क्या कर रहा है. 

ये भी पढ़ें: 

संजू सैमसन समेत कई सीनियर प्‍लेयर्स के कारण क्‍या कप्‍तानी करने में हुई परेशानी? RR vs KKR मैच से पहले रियान पराग ने तोड़ी चुप्‍पी

पाकिस्तान के बल्लेबाज की अजीब दास्तां, टी20 सीरीज में धमाका करने के लिए बुलाया, 5 मैचों में तीन बार नहीं खोल पाया खाता, करियर पर लगा कलंक

श्रेयस अय्यर ने टीम के लिए दिया अपने शतक का बलिदान तो रवि शास्त्री ने किस पर साधा निशाना? टीम गेम का पढ़ाया पाठ