दिल्ली कैपिटल्स के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल का मानना है कि आईपीएल के इस सीजन में दिल्ली का खिताब जीतने का लंबा इंतजार खत्म हो जाएगा. दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 2025 में नए कप्तान अक्षर पटेल की अगुआई में चुनौती पेश करेगी. मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत के लखनऊ सुपर जायंट्स में जाने के बाद दिल्ली ने पटेल की कप्तानी सौंपी. पोरेल का कहना है कि अक्षर पटेल टीम को काफी अच्छे से जानते हैं. वह उनके लिए बड़े भाई की तरह हैं और उनकी काफी मदद करते हैं.
पोरेल अक्षर की कप्तानी में खेलने के लिए काफी उत्साहित है, मगर इस बीच पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान ऋषभ पंत की भी काफी तारीफ की. उन्होंने पंत के साथ अपनी बातचीत को लेकर खुलासा भी किया. टाइम्स ऑफ इंडिया ने अनुसार पोरेल का कहना है कि उन्हें चुनौतियां काफी पसंद है. पंत के दिल्ली के कप्तान रहते हुए उनके साथ हुई बातचीत को याद करते हुए पोरेल ने कहा-
मुझे चुनौतियां पसंद हैं.
पोरेल आईपीएल 2025 के लिए पूरी तरह तैयार है और उनका कहना है कि बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन से उन्हें काफी आत्मविश्वास मिलेगा. उन्होंने बताया कि रिकी पॉन्टिंग और ऋषभ पंत ने उनकी कैसे मदद की. उन्होंने कहा-
पिछले साल, मैंने रिकी सर और ऋषभ भाई दोनों के साथ बहुत समय बिताया.उन दोनों ने मुझे काफी मोटिवेट किया.उन्होंने मुझे बहुत सी चीजें सिखाईं. ऋषभ भाई मुझसे काफी बातें करते थे.जब भी मैं बल्लेबाजी करता, तो वे कहते-तू कर सकता है, तू अच्छा खेलता है. मैं इस सीजन में ऋषभ भाई से यही सीख लूंगा.
इस सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के पास एक नया सपोर्ट स्टाफ है और वे टैलेंटेड हैं. मुझे चुनौतियां पसंद हैं.मैं जो था और जो मैं अब हूं.अपने प्रदर्शन और खेल में मैं काफी सुधार देख सकता हूं.पिछले 12 महीनों से मैंने अपने खेल पर फोकस किया है और अपने मेंटल स्ट्रेंथ पर काम किया है.खेल बहुत बदल गया है और तेज और अधिक चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है.इसलिए मैं उससे मेल खाने की पूरी कोशिश कर रहा हूं.
पोरेल का कहना है कि जब वह घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहे थे तो या फिर कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहे थे, उन दिनों उन्होंने एनसीए में खुद पर काफी काम किया.
ये भी पढ़ें