कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने राजस्थान रॉयल्स के युवा स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी को मात्र 4 रन पर पवेलियन भेजने के लिए धमाकेदार कैच लिया. इस तरह 14 साल का ये खिलाड़ी लगातार दूसरे मैच में फ्लॉप रहा. राजस्थान रॉयल्स की टीम यहां 207 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. ऐसे में जायसवाल के साथ ओपनिंग के लिए सूर्यवंशी आए. सूर्यवंशी ने आते ही ड्राइव खेला और 4 रन बटोरे. लेकिन इसके बाद हवा में शॉट खेलने के चलते वो आउट हो गए. रहाणे ने सूर्यवंशी के गलत शॉट के बाद वैभव अरोड़ा की गेंद पर शानदार रनिंग कैच लपका.
KKR vs RR IPL 2025 Highlights : 95 रनों की पारी से भी रियान पराग नहीं दिला सके जीत, केकेआर ने अंत में एक रन से जीता रोमांचक मैच
2 मैच पहले लगाया था शतक
गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 35 गेंदों में रिकॉर्ड तोड़ शतक लगाने के लिए मशहूर सूर्यवंशी का प्रदर्शन तब से खराब चल रहा है. वे अगले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए और अब KKR के खिलाफ सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. फॉर्म में गिरावट के चलते एक बार फिर इस बैटर को लेकर चर्चा तेज हो गई है. सूर्यवंशी के ऐतिहासिक शतक के बाद, राजस्थान के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने मीडिया और प्रशंसकों से इस खिलाड़ी से उम्मीदों को कम करने का आग्रह किया था, और उसे असफल होने और आगे बढ़ने की गुंजाइश देने की जरूरत पर जोर दिया था.
वैभव की इतनी ज्यादा तारीफ ठीक नहीं
भारत के पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी ग्रेग चैपल ने भी बीसीसीआई को आग्राह किया, और उनसे ऐसा माहौल बनाने का आग्रह किया जो सूर्यवंशी जैसे उभरते सितारों को बर्नआउट और समय से पहले आलोचना से बचाए. हालांकि सूर्यवंशी को कहीं न कहीं ये पता चल चुका है कि आईपीएल में आप जितनी तेजी से ऊपर चढ़ते हैं, उसी तेजी से आप नीचे भी आते हैं.
मैच की बात करें तो कोलकाता नाइट राइडर्स ने कमाल का खेल दिखाया और राजस्थान रॉयल्स को रोमांचक मुकाबले में 1 रन से हरा दिया. केकेआर ने ईडन गार्डन्स के मैदान पर ये कमाल किया और लगातार रन ठोके. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 20 ओवरों में 8 विकेट गंवा 205 रन तक पहुंच पाई. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने शानदार बल्लेबाजी की और लगातार 6 छक्के लगाए. हालांकि पराग अपना शतक पूरा नहीं कर पाए और 95 रन बनाकर आउट हो गए. इसके अलावा केकेआर की ओर से आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा 25 गेंदों पर नाबाद 57 रन ठोके.