KKR vs RR IPL 2025 Highlights : 95 रनों की पारी से भी रियान पराग नहीं दिला सके जीत, केकेआर ने अंत में एक रन से जीता रोमांचक मैच

KKR vs RR IPL 2025 Highlights : 95 रनों की पारी से भी रियान पराग नहीं दिला सके जीत, केकेआर ने अंत में एक रन से जीता रोमांचक मैच
रियान पराग और केकेआर के खिलाड़ी

Story Highlights:

KKR vs RR IPL 2025 Highlights : केकेआर ने राजस्थान को दी मात

KKR vs RR IPL 2025 Highlights : केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा

आईपीएल 2025 सीजन में बतौर डिफेंडिंग चैंपियन खेलने वाली केकेआर ने प्लेऑफ की उम्मीदों को ज़िंदा रखा.केकेआर ने आंद्रे रसेल की  25 गेंद में खेली गई 57 रन की पारी से 206 रन का बड़ा टोटल बनाया. इसके जवाब में राजस्थान के बल्लेबाज ईडन गार्डन्स की पिच पर टिक नहीं सके लेकिन उनके कप्तान रियान पराग ने 95 रनों की पारी खेली. इसके बाद अंत में एक गेंद और तीन रन के रोमांच में शुभम दुबे बड़ा शॉट नहीं लगा सके, जिससे केकेआर ने एक रन से बाजी अपने नाम कर ली. इस तरह केकेआर ने 11वें मैच में पांचवीं जीत दर्ज की और प्लेऑफ के लिए उम्मीदों को ज़िंदा रखा. 

आंद्रे रसेल की तूफानी पारी से केकेआर ने बनाए 206 रन 

केकेआर ने अपने घरेलू मैदान में टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. इसके जवाब में सुनील नरेन 11 रन बनाकर चलते बने. जबकि रहमनुल्लाह गुरबाज ने 25 गेंद में चार चौके और एक छक्के से 35 रन बनाए. जबकि बाद में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने 24 गेंद में एक चौके और दो छक्के से 30 रन और अंगक्रष रघुवंशी ने 31 गेंद में पांच चौके से 44 रन बनाए और अंत में आंद्रे रसेल ने 25 गेंद में चार चौके और छह छक्के से 57 रन की तूफानी पारी खेली.  जिससे केकेआर ने पहले खेलते हुए चार विकेट पर 206 रन का विशाल टोटल बनाया. 


71 पर राजस्थान के गिरे पांच विकेट 


207 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत खराब रही और उसके लिए वैभव सूर्यवंशी (4), कुनाल सिंह राठौड़ (0), ध्रुव जुरेल (0), यशस्वी जायसवाल (34) और वानिंदु हसरंगा (0) कुछ ख़ास नहीं कर सके. जिससे राजस्थान के 71 रन पर ही पांच विकेट गिर गए थे और उनकी टीम जीत से काफी दूर हो गई थी.

रियान पराग ने 6 गेंद में लगाए 6 छक्के लेकिन नहीं दिला सके जीत 


71 रन पर पांच विकेट खोने वाली राजस्थान के लिए कप्तान रियान पराग का बल्ला बाद में जमकर गरजा. उन्होंने पारी के 13वें ओवर में मोईन अली की गेंद पर लगातार पांच छक्के जड़े पर फिर उसके बाद पारी के 14वें ओवर में जब उनको स्ट्राइक मिली तो वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर फिर से छक्का जड़ दिया. इस तरह देखा जाये तो पराग ने लगातार दो छक्के जड़े, जिससे राजस्थान के लिए चेज ऑन हो गया था. वहीं पराग का साथ हेटमायर ने निभाया और वह 23 गेंद में 29 रन बनाकर चलते बने. जिससे छठे विकेट के लिए 92 रन की साझेदारी का अंत हो गया. अब पूर जिम्मेदारी रियान पराग पर आ चुकी थी. लेकिन अंत के समय पारी के 18वें ओवर में पराग 45 गेंद में छह चौके और आठ छक्के से 95 रन बनाकर चलते बने.

6 गेंद 22 रन  का रोमांच 


अब राजस्थान को अंतिम ओवर में जीत के लिए छह गेंद में 22 रन की दरकार थी. तभी शुभम दुबे ने तीसरी गेंद पर छक्का, चौथी पर चौका और पांचवीं गेंद पर फिर से छक्का जड़ा. जिससे राजस्थान को अंतिम गेंद में तीन रन चाहिए थे. लेकिन अरोड़ा ने सटीक यॉर्कर फेंकी और दुबे बड़ा शॉट नहीं लगा सके. जिससे दो रन लेने के चक्कर में आर्चर रन आउट हो गए और केकेआर ने एक रन से बाजी अपने नाम कर ली. राजस्थान के लिए दुबे 14 गेंद में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे और उनकी टीम आठ विकेट पर 20 ओवर में 205 रन ही बना सकी. केकेआर के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक दो-दो विकेट मोईन अली, हर्षित राणा, और वरुण चक्रवर्ती ने झटके.

IPL 2025 में सबसे पहले 16 अंक लेकर भी RCB प्लेऑफ में क्यों नहीं पहुंची, जानें अब क्या करना होगा ?

पंजाब किंग्स ने पाकिस्तान सुपर लीग में बाबर के साथ खेल रहे खिलाड़ी को बनाया ग्लेन मैक्सवेल का रिप्लेसमेंट