रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाज यश दयाल के पिता चंद्रपाल दयाल ने विराट कोहली का शुक्रिया अदा किया है. उन्होंने कहा है कि, कोहली की वजह से ही मेरे बेटे का करियर बदल गया. यश दयाल फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन्होंने आरसीबी के लिए चेन्नई को आखिरी ओवर में 15 रन नहीं बनाने दिए. लेफ्ट आर्म सीमर ने एक बार फिर एमएस धोनी का विकेट लिया और पूरा मैच पलट दिया. ऐसे में गेंदबाज के पिता ने विराट का धन्यवाद किया है.
विराट की वजह से मेरे बेटे का करियर बना
चंद्रपाल दयाल ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा कि, जब से मेरे बेटे ने आरसीबी का दामन थामा था तब से ही विराट ने उनका पूरा सपोर्ट किया है. यश बिना किसी दबाव के आजाद होकर खेल रहे हैं. जब यश टीम के भीतर आए थे तब विराट ने उन्हें अपने कमरे के भीतर बुलाते थे. कई बार वो यश के कमरे में जाते थे और लगातार खेल सुधारने के लिए टिप्स दिया करते थे. ये साल 2023 की बात है. एक बार विराट ने मेरे बेटे से कहा था कि, मेहनत करते जा, तूफान मचा दे. मैं हूं तेरे साथ. चिंता मत करना. मेहनत करना मत छोड़ना. गलतियां करना पर सीखना और आगे बढ़ना.
CSK के लिए डेब्यू करने वाला था 22 साल का तूफानी बल्लेबाज, मैच से ठीक पहले टूटा सपना और दीपक हुड्डा की हो गई एंट्री, टीम शीट वायरल
यश दयाल के पिता ने आगे कहा कि, मैंने काफी क्रिकेटर्स को टूटते हुए देखा है. पर विराट ने अपने हाथ से जोड़ा है. खासकर गेंदबाजों को. दयाल का उस वक्त करियर एकदम नीचे चला गया था जब गुजरात टाइटंस के लिए खेलते हुए वो आखिरी ओवर में 29 रन का बचाव नहीं कर पाए थे. इस दौरान केकेआ के रिंकू सिंह ने उन्हें 5 छक्के लगाए थे. हालांकि आरसीबी ने उनपर भरोसा जताया और 2024 सीजन के लिए 5 करोड़ रुपए में खरीदा. ऐसे में ये गेंदबाज खुद को अब तक पूरी तरह साबित कर चुका है.
आरसीबी और चेन्नई के बीच मुकाबले की बात करें तो आरसीबी ने पहले बैटिंग की और 5 विकेट गंवा कुल 213 रन ठोके. इसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स 5 विकेट गंवा सिर्फ 211 रन ही बना पाई.आरसीबी की तरफ से जीत के हीरो रोमारिया शेफर्ड रहे जिन्होंने 14 गेंदों पर नाबाद 53 रन ठोके. वहीं विराट कोहली ने 33 गेंदों पर नाबाद 62 रन ठोके.