राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2025 में अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया. दिल्ली में खेले गए मुकाबले में उसे जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य मिला था और उसने 17 गेंद बाकी रहते इसे हासिल कर लिया. राजस्थान की जीत में युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए 57 रन की पारी खेली. वैभव ने 33 गेंद खेली और चार चौके व इतने ही छक्के उड़ाए. मैच खत्म होने के बाद एक ऐसी घटना मैदान में देखने को मिली जिसने सबका दिल खुश कर दिया. वैभव सूर्यवंशी ने चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के पैर छू लिए. जब दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिला रहे थे तब यह वाक्या हुआ.
सूर्यवंशी ने जब धोनी के पैर छुए तो दोनों के बीच बातचीत भी हुई. दोनों की आवाज तो सुनाई नहीं दी. लेकिन ऐसा लगा जैसे धोनी इस युवा खिलाड़ी की उसके खेल के लिए तारीफ कर रहे हों. सूर्यवंशी दिग्गज क्रिकेटर की बात का जवाब देते हुए सिर हिलाकर सहमति देते दिखे. वैभव 14 साल के हैं जबकि धोनी की उम्र 43 की हो चुकी है. दोनों के बीच 29 साल का अंतर है.
वैभव सूर्यवंशी का कैसा रहा आईपीएल 2025 में खेल
बिहार से आने वाले सूर्यवंशी पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं. उन्हें राजस्थान ने ऑक्शन में 1.10 करोड़ रुपये में लिया था. वैभव ने 14 साल की उम्र में अपने खेल से कमाल कर दिया. उन्होंने इस सीजन एक फिफ्टी और एक शतक लगाया है. वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सैकड़ा लगाया था. इसके जरिए वह सबसे कम उम्र में आईपीएल शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने थे. इस सीजन उन्होंने सात मैच खेले और 36 की औसत व 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए.
IPL 2025 के बीच इस दिग्गज ने छोड़ा रॉयल्स का साथ, 13 साल बाद किया अलग होने का फैसला